सीकर, जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. अमित यादव ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले की नगर पालिका लोसल के वार्ड संख्या 20,10 तथा रींगस के वार्ड संख्या 32 के रिक्त पदों के लिए उप निर्वाचन किया जाना है। उन्होंने बताया कि नगर पालिकाओं के उपचुनाव के लिए निर्वाचन कार्यक्रम निर्धारित किए है।
उन्होंने बताया कि नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की तिथि 21 अप्रैल 2023 से 25 अप्रैल 2023 तक प्रत्येक कार्य दिवस को प्रातः 10:30 बजे से अपराह्न 3 बजे तक (सार्वजनिक अवकाश को छोड़कर), नाम निर्देशन पत्रों की समीक्षा संवीक्षा की तिथि 26 अप्रैल 2023 को, अभ्यर्थिथा वापस लेने की अंतिम तिथि 28 अप्रैल को अपराह्न 3 बजे तक, मतदान 7 मई 2023 को प्रातः 8 से सायं 5 बजे तक होगा।