सरदार शहर, [जगदीश लाटा ] शुक्रवार को यहां दोपहर बाद हल्की बारिश हुई। आंधी और मेघ गर्जना के साथ अपराह्न को हुई थोड़ी सी बरसात से ही नगरपालिका के दावों की पोल खुल गई । शहर में दोपहर तक धूप व उमस बरकरार रही उसके बाद बादलों की आवाजाही शुरू हो गई। तथा अपराह्न को बरसात शुरू हो गई। इससे शिव मार्केट, सब्जी मंडी आदि स्थानों पर पानी भर गया। पानी भर जाने से दुकानदारों का काम ठप्प हो गया और राहगीरों को भी आवागमन में काफी परेशानी उठानी पड़ी। इससे लोगों ने आक्रोश प्रकट किया। व्यापारियों ने बताया कि हर बार यही हालत रहती है। जरा सी बारिश में जगह जगह पानी भर जाने से काफी परेशानी होती है एक ओर जहां नगर पालिका बड़े-बड़े दावे करती है वही बाजारों का ये हाल प्रशासन की पोल खोलता नजर आता है। मानसून अभी दूर है लेकिन सफाई व्यवस्था की जमीनी स्तर पर हालात ज्यों की त्यों है।