ताजा खबरसीकर

मजदूर की लाड़ो ने अधिकारी बनकर परिवार, समाज व नगर का नाम किया रोशन

लक्ष्मणगढ़ कुमावत समाज की लाडली ने एक साथ दोहरी सफलता अर्जित कर बनाया कीर्तिमान

लक्ष्मणगढ़, [बाबूलाल सैनी ] पिता ने मजदूरी कर बच्चों को शिक्षित बना काबिल बनाया तो बच्चों ने भी मां बाप की भावनाओं के अनुरूप मेहनत कर सफलता का परचम लहराते हुए परिवार, समाज व नगर का नाम रोशन किया है । जी हां, ऐसा ही वाकिया लक्षमनगढ शहर का है। यहां के गौरीशंकर कुमावत ने मजदूरी कर परिवार का न केवल भरण पोषण किया बल्कि बच्चों को भी शिक्षित कर काबिल बनाने के लिए दिन रात मेहनत मजदूरी की तो बच्चों ने भी मां बाप की भावनाओं के अनुसार स्वयं को कामयाब बना सफलता का परचम लहराया। हम बात कर रहे हैं। कुमावत की होनहार लाडली बिटिया बबिता कुमावत की । जिसने पहले ग्राम विकास अधिकारी के पद पर चयनित होने में कामयाब हुई और बाद में प्रगति प्रसार अधिकारी बनकर सफलता का परचम लहराते परिवार, समाज व नगर का नाम रोशन किया है। बबीता ने ग्राम विकास अधिकारी का पद छोड़ कर प्रगति प्रसार अधिकारी के पद भर नागौर जिले में रियान बड़ी पंचायत समिति में पदभार ग्रहण किया है।

Related Articles

Back to top button