चूरू, चूरू जिले के नगर निकायों में विभिन्न वार्डों के लिए मंगलवार, 2 मई से महंगाई राहत कैम्प तथा प्रशासन शहरों के संग अभियान शिविर आयोजित किए जाएंगे। जिला प्रशासन की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार 2 मई को बीदासर के नगरपालिका भवन में वार्ड नंबर 5 व 6, सुजानगढ़ के नलियाबास माली समाज भवन में वार्ड नंबर 5, 7 व 8, तारानगर के श्री संघ ओसवाल पंचायत भवन में वार्ड नंबर 3 व 4, राजलदेसर नगरपालिका के प्रजापति भवन में वार्ड नंबर 4 व 5, रतनगढ़ नगरपालिका के परशुराम गेस्ट हाउस में वार्ड नंबर 30, 31 व 32, रतननगर नगरपालिका के गांधी बाल विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय में वार्ड नंबर 3 के लिए महंगाई राहत कैम्प तथा प्रशासन शहरों के संग अभियान शिविर आयोजित किए जाएंगे।
इसी प्रकार 2 व 3 मई को राजगढ़ नगरपालिका के इस्लामिया मदरसा में वार्ड नंबर 4 व 5, चूरू नगरपरिषद के तेलियान मोहल्ला में मदरसा तेलियान में वार्ड नंबर 7, 8 व 9, सरदारशहर नगरपालिका के राजेन्द्र विद्यालय में वार्ड नंबर 29, 30, 31 व 33 के लिए महंगाई राहत कैम्प तथा प्रशासन शहरों के संग अभियान शिविर आयोजित किए जाएंगे।
इसी क्रम में 3 व 4 मई को छापर नगरपालिका के मून्दड़ा गेस्ट हाउस में वार्ड नंबर 11 व 12, सुजानगढ़ के सामुदायिक भवन लीलगरान मदरसा में वार्ड नंबर 19 व 12, तारानगर के मेघवाल धर्मशाला में वार्ड नंबर 5 व 6, राजलदेसर नगरपालिका के खाखी धोरा स्कूल में वार्ड नंबर 6, 8 व 9, रतनगढ़ नगरपालिका कार्यालय में वार्ड नंबर 13, 14 व 15 के लिए महंगाई राहत कैम्प तथा प्रशासन शहरों के संग अभियान शिविर आयोजित किए जाएंगे।
इसी क्रम में 4 व 5 मई को राजगढ़ नगरपालिका परिसर में वार्ड नंबर 6 व 7, बीदासर नगरपालिका भवन में वार्ड नंबर 7 व 8, रतननगर नगरपालिका के गांधी बाल विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय में वार्ड नंबर 4 के लिए शिविर होंगे। इसी प्रकार 4 मई से 6 मई तक चूरू के बाड़ी तेलियान पंचायत भवन में वार्ड नंबर 10, 11 व 12 एवं सरदारशहर के अंजुमन स्कूल रा.उ.मा. विद्यालय में वार्ड नंबर 34, 35 व 43 के लिए महंगाई राहत कैम्प तथा प्रशासन शहरों के संग अभियान शिविर आयोजित किए जाएंगे।