राजस्थान मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी सीकर एवं जिला चिकित्सालय सलाहकार समिति की बैठक आयोजित
सीकर, राजस्थान मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी सीकर एवं जिला चिकित्सालय सलाहकार समिति की बैठक मंगलवार को श्री कल्याण मेडिकल कॉलेज में जिला कलेक्टर डॉ अमित यादव की अध्यक्षता में हुई। बैठक में पूर्व की बैठक में दिए गए निर्देशों और उनकी प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा की गई। बैठक में जिला कलेक्टर डॉ अमित यादव ने निर्देशित किया कि श्री कल्याण अस्पताल एवं मेडिकल कॉलेज में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। अस्पताल परिसर में अवैध पार्किंग करने वाले वाहनों और परिसर में बीड़ी— तंबाकू बेचने वालों के चालान बनाए जाए।जिला कलेक्टर डॉ यादव ने निर्देशित किया कि अगर अस्पताल के नर्सिंग स्टाफ या अन्य लोग बाहर से इलाज करवाने और दवाई दिलवाने का झांसा देकर मरीजों को भ्रमित करे तो ऐसे लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्यवाही की जाए। ड्यूटी रोस्टर बनाकर नर्सिंग कर्मियों सफाई कर्मियों की रोटेशन आधारित ड्यूटी लगाई जाए।
जिला कलेक्टर ने प्रिन्सिपल मेडिकल कॉलेज डॉ शिवरतन कोचर को निर्देशित किया कि जनाना अस्पताल की जो प्रभारी अधिकारी मीटिंग में नहीं आए उनको नोटिस जारी किया जाए, साथ ही जनाना अस्पताल में चिरंजीवी पैकेज के तहत इलाज के वित्तीय रिकॉर्ड सही से नहीं संभालने और लापरवाही करने के लिए अस्पताल के चिरंजीवी योजना के सह प्रभारी को 17 सीसीए नोटिस जारी किया जाए तथा रिकवरी भी की जाए। जिला कलेक्टर डॉ यादव ने निर्देशित किया कि मेडिकल कॉलेज में चल रहे निर्माण कार्यों की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए।
इस दौरान बैठक में श्री कल्याण अस्पताल की छत की मरम्मत करवाने, ट्रोमा यूनिट में 64 स्लाइड्स की मशीन लगवाने, चिकित्सालय में साफ-सफाई पार्किंग एवं सिक्योरिटी व्यवस्था तथा अस्पताल एवं मेडिकल कॉलेज से संबंधित मुद्दों की विस्तार से समीक्षा की गई। बैठक में प्रिंसिपल एसके मेडिकल कॉलेज डॉक्टर शिवरतन कोचर, पीएमओ डॉ महेंद्र खीचड़,डॉ मितेश सागर, ज्योति मेहरिया, डॉक्टर महेंद्र कुमार सेन, राहुल सिंह सहित समिति से जुड़े सदस्य बैठक में उपस्थित रहे।