आरोपी उमर फारूक है वार्ड 21 की पार्षद का पति
पुलिस ने केंद्रीय कारागृह बीकानेर से किया गिरफ्तार
अवैध हथियार बेचने के आरोप में किया है गिरफ्तार
आरोपी के पास से मिला था हथियारों का जखीरा
रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] अवैध हथियार बेचने के आरोप में पुलिस ने एक पार्षद के पति को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से पूर्व में भी हथियारों को जखीरा बरामद हुआ था। मामले के अनुसार पुलिस द्वारा अवैध हथियारों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए रतनगढ़ के वार्ड संख्या 42 निवासी 24 वर्षीय अजयकुमार कंडारा को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार आरोपी ने पूछताछ के दौरान उक्त पिस्टल फारूख से खरीद करने की बात कबूल की, जिस पर सीआई सुभाष बिजारणियां के नेतृत्व में सब इंसेक्टर माणकलाल डूडी, कांस्टेबल धर्मेंद्र व राकेश की गठित टीम ने कार्रवाई करते हुए रतनगढ़ के वार्ड संख्या 21 निवासी 29 वर्षीय उमर फारूक उर्फ फारूक को केंद्रीय कारागृह बीकानेर से प्रोडक्शन वारंटर पर गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से कोर्ट ने उसे पुलिस रिमांड पर भेजा है। उल्लेखनीय रहे कि गत दिनों फारूक को फतेहपुर पुलिस ने थाना क्षेत्र के बीहड़ से गिरफ्तार किया था, उस दौरान फारूक के पास से अवैध हथियारों का जखीरा बरामद हुआ था तथा फारूख रतनगढ़ के वार्ड संख्या 21 निवासी पार्षद का पति भी है।