ग्यारह खातेदारों का हुआ खाता विभाजन, लाभार्थियों ने जताया राज्य सरकार का आभार
चूरू, [सुभाष प्रजापत ] प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर आमजन के लिए उपयोगी साबित हो रहे हैं। शिविरों में लोगों के कई वर्षों से अटके काम एवं राजस्व सहित विभिन्न मामलों का निपटान हो रहा है। ऐसे ही शनिवार को जिले के सुजानगढ़ ब्लॉक के जैतासर में आयोजित कैंप में 30 वर्षों से चल रही नाम अशुद्धि को शुद्धिकरण कर 11 खातेदारों का खाता विभाजन किया गया। कैम्प में काश्तकार भागीरथराम और लक्ष्मी नारायण के वारिसों ने शिविर प्रभारी एसडीएम मूलचंद लूणियां को बताया कि वे जैतासर गांव की रोही मे दर्ज खेतों में खाता बंटवारा करवाना चाहते हैं। पहले खातेदारान के बीच बंटवारा सहमति नहीं थी लेकिन अब सबकी सहमति है, परंतु लंबे समय से एक खातेदार का नाम शुद्ध नहीं होने के कारण उनका विभाजन नहीं हो रहा है। इस पर एसडीएम लूणियां ने तहसीलदार प्रवीण सैनी को निर्देशित किया कि राजस्व अभिलेख अनुसार जांच कर शुद्धिकरण की कार्यवाही करके विभाजन प्रस्ताव तैयार कर शिविर में ही प्रकरण का निपटान किया जाए। तहसीलदार सुजानगढ़ ने हल्का पटवार हरीराम पूनियां, गिरदावर विनोद सैनी और कानूनगो को तत्काल नियमानुसार रिकॉर्ड अवलोकन से प्रकरण की जांच कर राजस्व अभिलेख में तत्काल धारा 166 में शुद्धिपत्र भरकर नामांतकरण तस्दीक करवाकर खाता विभाजन प्रस्ताव तैयार करवाया। प्रार्थीगणों को खेतों का बंटवारा होने का एकबारगी विश्वास नहीं हुआ तो प्रार्थियों को नवीन जमाबंदी की प्रतिलिपि उपलब्ध करवाई तो सभी खातेदारों ने 30 वर्षों से अटके खेतों के खाता विभाजन होने पर भाव विभोर होकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रशासन का धन्यवाद दिया।