सीकर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार ने समस्त नोडल अधिकारी,समस्त प्रकोष्ठ विधानसभा आम चुनाव 2023 को निर्देशित किया कि आगमी विधानसभ आम चुनाव 2023 की तैयारियों के दृष्टिगत राज्य में भारत निर्वाचन आयोग के प्रस्तावित दौरे के मद्यनजर 12 जून 2023 को दोपहर 1.30 बजे जिला कलेक्ट्रेट सभागार में एक बैठक आयोजित की जायेगी। जिसमें समस्त नोडल अधिकारी निर्वाचन विभाग के निर्देशों के क्रम में अपनी कार्य योजना रिपोर्ट, पूर्व तैयारी के साथ समय पर उपस्थित होंवे।