चुरूताजा खबर

खासोली ग्राम के प्रतिनिधी मंडल के साथ सांसद राहुल कस्वां ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से की मुलाकात

सांसद राहुल कस्वां ने खासोली ग्राम से आये प्रतिनिधी मंडल के साथ केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से उनके कार्यालय में मुलाकात की। सांसद राहुल कस्वां ने केंद्रीय मंत्री को बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग नं 52 पर चूरू शहर में प्रवेश करते समय खासोली ग्राम के रास्ते पर रेलवे फाटक होने की वजह से रोड़ ओवर ब्रिज का निर्माण किया हैं, जिसकी वजह से खासोली व आस पास के अनेकों गांवों से प्रतिदिन चूरू शहर आने वाले आमजन को भारी मुश्किल का सामना करना पड़ता है। राष्ट्रीय राजमार्ग पर जहां भी रेलवे फाटक पर ओवर ब्रिज बनाया जाएगा वहां पर छोटे व दुपहिया वाहन को आने जाने के लिए एक व्हीकल अंडर पास बनाया जाना अत्यंत आवश्यक है, क्योंकि राजमार्ग पर चलने से छोटे वाहनों व दुपहिया वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने की सम्भावना बहुत अधिक होती हैं। सांसद राहुल कस्वां ने बताया कि हर बुधवार को चूरू जिला मुख्यालय पर जनसुनवाई के दौरान अनेकों बार यह मुद्दा खासोली ग्रामवासियों द्वारा उठाया गया है व आमजन को इस वजह से भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं। इस समस्या का तुरंत समाधान आवश्यक हैं। नितिन गडकरी ने आमजन की भावना को देखते हुए जल्द ही इस कार्य को किया जाने का आश्वासन दिया। उन्होंने अपने अधिकारीयों को तुरंत इस पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button