झुंझुनूताजा खबरपरेशानी

झुुंझुनूं आगार रहा पूर्ण तय बंद

रोडवेज का निजीकरण बंद करने सहित 13 सूत्री मांग को लेकर प्रदेशव्यापी आह्वान पर बुधवार को झुंझुनूं आगार पूर्ण तय बंद रहा। रोडवेज कर्मचारीयों ने झुंझुनूं बस स्टैंड के मुख्य द्वार पर वेरी गेट लगाकर बस स्टैंड का रास्ता बंद कर विरोध जाहिर किया। आम दिनों जहां रोडवेज स्टेण्ड पर चहल पहल दिखाई देती है वहीं बुधवार को स्टेण्ड पर सन्नाटा पसरा नजर आया। रोडवेज बसों का चक्काजाम होने से यात्रियों को भी काफी परेशानीयों का सामना करना पड़ा। रोजवेज बसों के पहिये जाम रहने से झुंझुनूं आगार को भारी घाटे का सामना करना पड़ा। रोडवेज बसों का संचालन नहीं होने से यात्रियों को प्राइवेट बसो की तरफ मुंह करना पडा। जहां यात्रियों की भारी भरकम भीड़ से प्राईवेट बसो की बल्ले-बल्ले हो गई। राजस्थान रोडवेज कर्मचारी लगभग 2015 से विभिन्न तरीकों से आंदोलन करते आ रहे। राजस्थान रोडवेज संयुक्त संघर्ष समिति के जिला सचिव गजराज कटेवा ने बताया कि सरकार अगर मांगे नहीं मानती है तो प्रदेश स्तरीय कमेटी के आह्वान पर हड़ताल को और भी लंबा किया जा सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button