ताजा खबरपरेशानीसीकर

सीकर में संयुक्त मोर्चे के आह्वान पर चक्का जाम हड़ताल

राजस्थान रोडवेज श्रमिक संगठनों के संयुक्त मोर्चे के आह्वान पर बुधवार को सीकर आगार में चक्का जाम हड़ताल सफल रही। 13 सूत्री मांग पत्र को लेकर चल रहे करीबन दो माह इस कार्यक्रम के तहत 25 व 26 जुलाई को चक्का जाम हड़ताल पूरे राजस्थान में सफल रही। उसी कड़ी में सीकर आगार में रोडवेज बसों का संचालन पूर्णता बंद रहा। सीकर आगार प्रांगण में दोपहर 3 बजे एक आम सभा हुई। सभा की अध्यक्षता एटक यूनियन के प्रदेश मंत्री प्रभुदयाल बाजिया ने की। सभा को माकपा के पूर्व विधायक कामरेड पेमाराम व फतेहपुर विधायक नंदकिशोर महरिया तथा कांग्रेस जिलाध्यक्ष पी एस जाट ने भी उपस्थित होकर रोडवेज कर्मचारियों की मांग को वाजिब मानते हुए हड़ताल का पूर्ण समर्थन करते हुए राजस्थान सरकार की आलोचना करते हुए पूरा सहयोग देने का भरोसा दिया। सभा को ऑटो रिक्शा चालक यूनियन सीटू के जिला महामंत्री कामरेड दिलीप मिश्रा एवं सेवा निर्मित कर्मचारी कल्याण समिति के नेता खान मोहम्मद ने अपने संबोधन में कहा है कि वसुंधरा राजे सरकार रोडवेज कर्मचारियों की मांग को समय रहते समाधान करें अन्यथा इस आंदोलन जन आंदोलन का रूप देखकर संघर्ष को और तेज किया जाएगा । संयुक्त मोर्चा के प्रवक्ता ने बताया कि रात्रि 12:00 बजे तक सभी सीकर आगार के कर्मचारी कार्यशाला गेट पर पड़ाव डालकर बैठे रहेंगे ।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button