रावण पर हमले को लेकर निन्दा
सीकर, आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष एवं भीम आर्मी संस्थापक चंद्रशेखर रावण के काफिले पर किये गये हमले की घोर निन्दा की गई। मोहन बाजोर ने कहा कि चन्द्रशेखर रावण किसान, मजदूर, महिला, युवा बेरोजगार, वंचित व शोषित वर्ग की आवाज बन कर उभर रहे हैं, उन पर इस प्रकार का कायराना हमला करना समाज के शोषित, वंचित वर्ग की आवाज को दबाने का प्रयास है। बाजोर ने कहा कि यह हमला उत्तर प्रदेश सरकार की कानूनी व्यवस्था की पोल खेलता है।
राजस्थान जनजागरण मंच के संयोजक चौधरी मामराज सिंह ने कहा कि चन्द्रशेखर रावण किसान आन्दोलन एवं महिला पहलवानों के उत्पीड़न तथा दलितों पर अत्याचार के मामलों को लेकर हमेशा अग्रणी भूमिका में संघर्ष करते रहें है। लोकतंत्र में हिंसा के लिए कोई स्थान नहीं है, इसलिए हम रावण के कापिफले पर गोलियां चलाने की घोर निन्दा करते है। अनिल दहिया, अशोक वर्मा, राजेश बाकोलिया, जितेन्द्र देवठिया, कमल कटारिया ने कहा कि इस प्रकार की घटना पर विपक्ष के जनप्रतिनिधियों को इस घटना की भर्तस्ना करनी चाहिए।