Video News – संडे स्पेशल स्टोरी : यूरोप में राजस्थानी गौरी का ऐसा जलवा कि अंग्रेजी गोरियां भी लेती है साथ में सेल्फी
राजस्थानी गौरी नीरमा उर्फ धौली मीणा का यूरोप में जलवा
बन चुकी है सोशल मीडिया पर राजस्थानी संस्कृति की ब्रांड एम्बेसडर
दांतारामगढ़, [ लिखा सिंह सैनी ] जैसा देश वैसा भेष कहने वालो के मुंह पर तमाचा सा मार रही है राजस्थान की नीरमा उर्फ धौली मीणा जो विदेश में भी राजस्थान की अपनी संस्कृति को नहीं भूली है। वही उनकी वेश भूशा और राजस्थानी अंदाज की विदेशी गोरिया भी इन दिनों दीवानी बनी हुई है। राजस्थानी पहनावे के चलते दुनिया भर में चर्चा में बनीं है धोली मीणा ,इंस्टाग्राम पर धोली मीणा के वीडियो को लाखों लोग पसंद कर रहे हैं, केन्द्रीय मंत्री अर्जुन लाल मेघवाल व राजसमंद सांसद दीया कुमारी भी कर चुकी हैं प्रशंसा। धौली मीणा ने विदेश में रहते हुए अपने भारत देश की संस्कृति को बढ़ावा दिया है और देश दुनिया में अपनी संस्कृति के लिए लोगो को जागृत कर रही है।
राजस्थान की धौली मीणा विदेश में खास अदांज के लिए चर्चित है। दौसा जिले के निमाली गांव की रहने वाली धौली मीणा का विदेश में रहते हुए देशी स्वैग ऐसा है कि बाजार में शॉपिंग हो या बीच पर चहल कदमी, धौली मीणा अपने खास अंदाज के चलते चर्चा में रहती है। धौली मीणा सोशल मीडिया पर यूरोप के बीच में बिकनी गर्ल्स के बीच लुगड़ी में नजर आई। जिसके बाद अफ्रीका हो या अमेरिका या फिर यूरोप हर जगह धौली मीणा के पहनावे के सब कायल हो गए हैं। धौली मीणा यूरोप में रहकर राजस्थान का प्रमुख खाना दाल-बाटी का आनंद लेती है। इतना ही नहीं आईएफएस की पत्नी धोली ने विदेशी महिलाओं को भी दोस्त बनाया है। जिसके बाद धौली ने राजस्थानी रंग में रंगते हुए इन्हें पीली लुगड़ी पहनाई। पहले धोली बिल्कुल अंग्रेजी नहीं जानती थी आज फर्राटेदार अंग्रेजी बोलती है। इसके साथ ही धौली अंग्रेजों के बाजार में शॉपिंग करती है। धोली मीणा यूरोप के माल्टा में अपने पति भारतीय विदेश सेवा के ऑफिसर लोकेश मीणा के साथ रहती है। धौली मीणा इंस्टाग्राम पर एक्टिव रहते हुए विदेशी धरती देसी वाले कई रील्स डाले हैं, जिन्हें काफी पसंद किया जा रहा है। रिल्स इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं। राजस्थानी पोशाक और संस्कारों के लिए इन्हें खूब सराहा भी जा रहा है।