सुनी फरियादियों की समस्याएं, उपखंड स्तरीय जनसुनवाई में अधिकारियों को दिए त्वरित निस्तारण के निर्देश
चूरू, जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने कहा है कि किसी भी परिवाद की शिकायत मिलते ही उसका त्वरित निस्तारण हो और आमजन की संतुष्टि का स्तर और बेहतर होना चाहिए। जिला कलक्टर सिहाग ने गुरुवार को पंचायत समिति चूरू के सभागार में उपखंड स्तरीय जनसुनवाई में अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उपस्थित फरियादियों की समस्याएं सुनते हुए उन्होंने कहा कि किसी भी परिवाद में शिकायत मिलने पर त्वरित कार्यवाही हो और यथाशीघ्र निस्तारण किया जाए। अधिकारी परिवाद लेकर आने वाले लोगों की समस्याएं सुनकर संबंधित को आवश्यक निर्देश देते हुए मामले की रिपोर्ट प्रस्तुत करें। लोगों का संतुष्टि स्तर बेहतर हो, इस दिशा में प्रयास किए जाएं।
जिला कलक्टर ने कहा कि राज्य सरकार आमजन की समस्याओं के समाधान को लेकर अत्यंत गंभीर है और इसी क्रम में त्रिस्तरीय जन सुनवाई की व्यवस्था की गई है। राज्य सरकार की मंशा के अनुकूल लोगों की समस्याओं का समाधान किया जाना चाहिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि किसी भी माध्यम से प्राप्त होने वाली शिकायतों का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित करें। सिहाग ने इस दौरान क्षेत्र में पानी भराव, बिजली के झूलते तार, क्षतिग्रस्त खंभे, साफ- सफाई व बरसात के मौसम में संभावित समस्याओं पर चर्चा करते हुए समयसीमा तय करते हुए समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिए।
इस अवसर पर चूरू एसडीएम आईएएस सक्षम गोयल ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि आमजन से संबंधित समस्याओं के निस्तारण में कोई कोताही न बरती जाए। सभी अधिकारी किसी भी माध्यम से प्राप्त शिकायत का तुरंत संज्ञान लेते हुए आवश्यक कार्यवाही करें व स्वयं रूचि लेते हुए परिवादों का निस्तारण करें।
इस दौरान तहसीलदार धीरज झाझड़िया, बीडीओ शर्मिला छल्लाणी, नगरपरिषद आयुक्त मघराज डूडी, सीबीईओ ओमदत सहारण, बीसीएमओ डॉ. जगदीश सिंह भाटी, बीएसओ पूजा मीणा, एक्सईन बीएस शेखू, सीडीपीओ शंकुतला खटावला, सीडीपीओ सीमा गहलोत, प्रवर्तन निरीक्षक संपत कुमार, निजी सहायक सुरेश कुमार, दिक्षा कटारिया सहित अन्य मौजूद रहे।