“Know Students Know Police” पर हुई चर्चा
झुन्झुनू, स्थानीय गणपति नगर स्थित न्यू राजस्थान बालिका पी.जी. महाविद्यालय में राजस्थान पुलिस प्रशासन के तत्वावधान में आयोजित होने वाले ‘‘ऑपरेशन दिशा’’ 10 जुलाई से 10 अगस्त तक के तहत डिप्टी एस.पी. शंकरलाल छाबा ने छात्राओं को ऑपरेशन के उद्देश्य “Know Students Know Police” के विषय में जानकारी दी और कहा कि आप हमें अर्थात् पुलिस को जानो और हम आपको जाने, आपकी जो भी समस्याएँ हैं, आप हमें बतायें हम उनका समाधान करेंगे, लेकिन आपको भी जागरूक होना होगा। पुलिस के विषय में जो भी गलत धारणाऐं हैं, उनकी सच्चाई को जानो और उनको दूर करो। हम सदैव आपकी सुरक्षा व सहायता के लिए तत्पर रहेंगे। उन्होंने छात्राओं को साइबर अपराध तथा लड़कियों में कमियों और खूबियों से अवगत कराया। विशेष महिला कांस्टेबलों ने भी छात्राओं को बताया कि हम हर समय हर जगह उपस्थित रहेंगे। संस्था सचिव इंजी. पीयूष ढूकिया ने डिप्टी एस.पी. व महिला कांस्टेबल को महाविद्यालय का प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। इस अवसर पर महाविद्यालय उप प्राचार्या पिंकेश व समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।