झुंझुनू, राजस्थान नर्सेज संयुक्त संघर्ष समिति के आह्वान पर नर्सेज द्वारा दो घंटे कि टोकन स्ट्राइक की गयीं। संघर्ष समिति संयोजक सुभीता भास्कर के नेतृत्व में नर्सेज द्वारा जिला अस्पताल नवलगढ़ मेँ दो घंटे कि टोकन स्ट्राइक कि गयीं। संघर्ष समिति के राजेश मीणा ढिगाल ने बताया कि पिछले 15 दिनों से नर्सेज कि 11 सूत्री लंबित माँगों को लेकर प्रदेश के हर जिला मुख्यालय पर नर्सेज का क्रमिक धरना प्रदर्शन चल रहा हैं लेकिन राज्य सरकार द्वारा जायज वित्तीय और गैर वित्तीय माँगों को अनदेखा किया जा रहा हैं इसको लेकर प्रदेश कि नर्सेज में रोष व्याप्त है। संघर्ष समिति सदस्यों ने बताया कि अगर नर्सेज कि माँगे समय रहते नहीं मानी गयी तो प्रदेश कि समस्त नर्सेज द्वारा सामूहिक कार्य बहिष्कार किया जाकर 23 अगस्त को जयपुर में महा रैली का आयोजन होगा। आज इस मौके पर नरोत्तम यादव,श्रीराम लुणिया,किशोरीलाल,जगदीश पारीक,श्रवण कुमार, मुकेश कालेर,मुकेश झाझङिया,विजय मीणा,प्रदीप ढाका,संदीप, ममता,नरेश,राकेश, शिशराम, घनश्याम, सुनील, सुमन, अंजु, मनोज,कविता,अंजना,सम्पत,मंजू कुलदीप, संजू निवाई,भरत,आकाश और अन्य कई नर्सेज उपस्थित रहें।