मकान के पीछे खिड़की तोड़कर घर में घुसे अज्ञात चोर
कमरों में रखी अलमारियों व बक्सों से लाखों रुपए के सोने चांदी के जेवरात व नकदी चोरी,
कांकरा में पूरणमल कुमावत के घर में हुई चोरी की वारदात,
घटना की सूचना के बाद दांतारामगढ़ पुलिस पहुंची मौके पर,
घटनास्थल पर पुलिस कर रही गहनता से तहकीकात,
सुबह 4 बजे मकान मालिक के जगने पर चला चोरी का पता,
चोरी से पहले चोरों ने मकान मालिक के कमरे के गेट के बाहर बांध दी थी रस्सी,
दांतारामगढ़, [प्रदीप सैनी ] दांतारामगढ़ थाना क्षेत्र के कांकरा गांव में बीती रात को एक मकान में बड़ी चोरी की वारदात हुई जहां पर अज्ञात चोरों ने मकान के पीछे एक कमरे की खिड़की तोड़कर अंदर घुसे और कमरों में रखी अलमारी में बक्सों में से लाखों रुपए के सोने चांदी के जेवरात व नगदी चोरी कर लिए। आपको बता दें कि पीड़ित पूरणमल कुमावत ने बताया कि वह और उसकी पत्नी मकान के एक कमरे में सो रहे थे और सुबह जब 4 बजे पूरणमल उठा तो उसने देखा कि उसके कमरे को रस्सी से बांधकर बंद किया हुआ है इस पर उसने पड़ोसियों को बुलाकर रस्सी खुलवाई और देखा तो घर के अन्य कमरों का सामान बिखरा हुआ था और अलमारियों के बक्सों के ताले टूटे थे। मकान मालिक पूरणमल कुमावत में तुरंत चोरी की घटना की जानकारी दांतारामगढ़ पुलिस को दी जिस पर मौके पर पहुंचकर पुलिस गहनता से जांच कर रही है। फिलहाल सामने आ रहा है कि घर में करीब 5 से 6 लाख रुपए के सोने चांदी के जेवरात रखे थे और 25 से 30 हजार की नकदी थी जिसे चोरों ने चोरी कर ली।