झुंझुनू, 2 राजस्थान बटालियन एनसीसी चुरू के तहत श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी की एनसीसी सब यूनिट द्वारा बुधवार को यूनिवर्सिटी कैम्पस में एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट अरुण कुमार के निर्देशन में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर एनसीसी कैडेट्स ने यूनिवर्सिटी के मुख्य परिसर में विभिन्न प्रकार के पौधे लगाकर उन्हें गोद लेकर संरक्षण का संकल्प लिया।
एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट अरुण कुमार ने बताया कि इस अवसर पर यूनिवर्सिटी प्रांगण में अर्जुन, सिशम, नीम, सहजन आदि के लगभग 100 पौधों का रोपण किया गया। साथ ही पौधों को गोद लेकर उनके संरक्षण का संकल्प भी लिया। रजिस्ट्रार डॉ मधु गुप्ता ने कैडेट्स को पौधारोपण के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि सभी एनसीसी कैडेट्स समाज के सभी वर्गों को पौधारोपण के इस पावन मुहिम में जोड़ने का कार्य करें। इस अवसर पर समस्त कैडेट्स के साथ पत्रकारिता विभाग से अरुण पांडेय, पीआरओ रामनिवास सोनी, कैप्टन जय सिंह, आनंद यादव, आदि मौजूद रहे।