सांसद संतोष अहलावत द्वारा आज सदन में शून्यकाल के दौरान झुंझुनू जिले को क्षेत्रीय हवाई संपर्क योजना“उडान”से जोड़ने की मांग रखी गई। उन्होंने प्रधानमंत्री और केंद्रीय उड्डयन मंत्री को ‘‘उड़ान‘‘ योजना शुरू करने के लिए धन्यवाद दिया और कहाँ की इस योजना के द्वारा माध्यम वर्ग भी अब हवाई सेवा का इस्तेमाल कर सकेगा। उन्होंने सदन को अवगत कराते हुए बताया कि दिल्ली और जयपुर दोनों जगह से मात्र 200 -225 किलोमीटर की दुरी पर है, और ऎसे में क्षेत्रीय हवाई संपर्क योजना“उडान” के लिए एक दम उपयुक्त है। उन्होंने कहा कि काफी सारे प्रतिष्ठित उच्च शिक्षण संस्थान है जहाँ प्रदेश के कोने कोने से हजारो की संख्या में विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण करने के लिए आते है जिन्हे यदि एयर कनेक्टिटी की सुविधा मिलती है तो सरकार को तो लाभ होगा ही साथ ही साथ छात्रों को भी सहूलियत हो जाएगी । उन्होंने कहा कि झुंझुनू के पर्यटन की दृष्टि एक महत्वपूर्ण स्थान है। जिले में प्रसिद्ध रानी सती का मंदिर है तथा विश्व प्रसिद्ध स्वामी विवेकानद आश्रम भी हैं। उन्होंने बताया कि जिले के मंडावा विधानसभा क्षेत्र फिल्मकारों का एक पसंदीदा स्थान है जहाँ पर हिंदी, राजस्थान एवं गुजराती फिल्मकार निरंतर फिल्मो की शूटिंग करते है। जिसके के लिए लोगो से दिल्ली या जयपुर से सड़क मार्ग से आना पड़ता है जिसमे फिल्मकारों एक बहुत समय बर्बाद हो जाता है, इसलिए अगर उड़ान योजना के तहत झुंझुनू को जोड़ा जाता है तो इससे जिले में लोगो को रोजगार के अधिक अवसर प्राप्त होंगी साथ ही जिले को पर्यटन से भी लाभ मिलेगा । अहलावत ने कहा कि झुंझुनू से काफी संख्या में लोग विदेशो में रहते है विशेष कर गल्फरीजन में तो झुंझुनू से काफी संख्या में लोग अपने रोजगार के लिए जाते है जिसके लिए दिल्ली आना पड़ता है, और यदि हवाई सेवा झुंझुनू से मिलती है तो उनके लिए यह एक सुखद अनुभव होगा। उन्होंने बताया की झुंझुनू में एक छोटी हवाई पट्टी भी है जो की राज्य सरकार द्वारा इस्तेमाल की जाती है तथा पूर्व में एक निजी एयरलाइंस द्वारा इसका ट्रायल भी किया जा चूका है, तथा सरकार इसे इस्तेमाल कर सकती है। अहलावत ने केन्दीय नागर विमान मंत्री आग्रह है की क्षेत्रीय हवाई संपर्क योजना“उडान” के अन्तर्गत झुंझुनू को इस योजना में शामिल किया जावे तो कि इस का लाभ फिल्म उद्योग, विदेशों में काम करने वाले कामगारों को तथा झुंझुनू में आने वाले पर्यटको को मिल सके। सांसद अहलावत ने कहाँ की यदि सरकार क्षेत्रीय हवाई संपर्क योजना के अन्तर्गत झुंझुनू को सम्मलित करती है तो इससे सरकार को तो फायदा होगा ही साथ ही साथ झुंझुनू वासियो ंको भी योजगार के नए अवसर मिलेंगे।