रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] श्री संचियालाल बैद माध्यमिक आदर्श विद्या मंदिर, रतनगढ़ में कक्षा दशमी बोर्ड परीक्षा में 98 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर अर्जुन ढ़ाका को विद्यालय के भामाशाह शुभकरण बैद ने स्कूटी प्रदान की। शुभकरण बैद ने कहा कि विद्यार्थियों को प्रोत्साहन मिलता रहे तो उनकी उर्जा बनी रहती है ओर वे आगे अधिक श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हैं। प्रधानाचार्य दिनेश शर्मा ने बताया कि शुभकरण बैद ने आगामी वर्षों के लिए भी दशमी बोर्ड परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर स्कूटी, द्वितीय स्थान पर रहने पर 21000 रूपये नगद और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को 11000 रूपये नगद देने की घोषणा की है। साथ ही भामाशाह ने विद्यालय में एक बड़ा हॉल भी शीघ्र निर्माण करने की घोषणा की। विद्यालय परिवार ने भामाशाह दम्पति का सम्मान किया इस अवसर पर मदनलाल कम्मा, वासुदेव चाकलाल, अमरचन्द दायमा, विनोद वर्मा, नंदकिशोर ताम्रायत, ताराचन्द • शर्मा, सहित अनेक संख्या में अभिभावक व विद्यालय स्टाफ उपस्थित थे।