मुख्यमंत्री अशोक गहलोत करेंगे विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों व विभिन्न संवर्गों के परामर्शदाताओं से संवाद
चूरू, राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के अन्तर्गत विभिन्न विभागों के लाभार्थियों के लिए मंगलवार, 22 जून को दोपहर 12 बजे जिला मुख्यालय स्थित मातुश्री कमला गोयनका टाउन हॉल में लाभार्थी उत्सव का आयोजन किया जाएगा। जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत लाभार्थी उत्सव में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों व विभिन्न संवर्गों के परामर्शदाताओं से संवाद करेंगे। जिला स्तरीय लाभार्थी उत्सव वीसी के माध्यम से राज्य स्तरीय समारोह से वर्चुअल जुड़ा रहेगा।
उन्होंने बताया कि लाभार्थी उत्सव के दौरान कृषि एवं उद्यानिकी, पशुपालन एवं डेयरी, सहकारिता, चिकित्सा, चिकित्सा शिक्षा, आयुर्वेद, महिला एवं बाल विकास विभाग, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा, स्कूल शिक्षा, संस्कृत शिक्षा, उद्योग, खान एवं भू-विज्ञान विभाग, सामाजिक एवं न्याय अधिकारिता विभाग, बाल अधिकारिता विभाग, अल्पसंख्यक मामलात, सैनिक कल्याण, श्रम, ऊर्जा, सार्वजनिक निर्माण विभाग, परिवहन विभाग, ग्रामीण विकास एवं राजीविका, पंचायती राज, स्वायत शासन विभाग, जल संसाधन विभाग, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता विभाग, युवा मामलात एवं खेल विभाग के प्रतिभागी भाग लेंगे। जिला कलक्टर ने आयोजन को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं।