झुंझुनू, अंगदान महाभियान में झुंझुनूं जिले के प्रथम स्थान प्राप्त करने पर गत दिवस सीएमएचओ डॉ. राजकुमार डांगी को जयपुर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं चिकित्सा मंत्री परसादीलाल मीणा ने सम्मानित किया। डॉ. डांगी को मिले सम्मान पर चिकित्सकों और इस अभियान में कार्य करने वाली टीम में खुशी का माहौल है। इसी क्रम में शनिवार को अरिसदा अध्यक्ष डॉ. एस जब्बार, महासचिव डॉ. राजेंद्र ढाका, बीसीएमओ डॉ. मनोज डूडी, ज़िला प्रवक्ता डॉ. कैलाश राहड़, डॉ. सुरेश मील व अन्य चिकित्सक ने डॉ. डांगी का माल्यार्पण कर मिठाई खिलाकर उनको बधाई दी। इस मौके पर डॉ. डांगी ने सभी चिकित्सकों और चिकित्साकर्मियों का आभार जताया। उन्होंने कहा कि सभी द्वारा टीम भावना के साथ किए गए कार्य के चलते ही यह सम्मान प्राप्त हुआ है। भविष्य में भी अन्य अभियानों में भी झुंझुनूं को अव्वल बनाने का संकल्प लिया।