जिला स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण और शहरी ओलंपिक खेलों का हुआ भव्य शुभारंभ
सीकर, जिला स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण और शहरी ओलंपिक खेलों का शुभारंभ शुक्रवार को जिला खेल स्टेडियम में मुख्य अतिथि वक्फ विकास परिषद अध्यक्ष एवं फतेहपुर विधायक हाकम अली खां, उप जिला प्रमुख ताराचंद धायल, बीसूका जिला उपाध्यक्ष सुनिता गठाला, नगर परिषद सभापति जीवण खां के मुख्य आतिथ्य और संभागीय आयुक्त डॉ. मोहन लाल यादव, जिला कलेक्टर सौरभ स्वामी, जिला पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राकेश कुमार गढ़वाल की उपस्थित में आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि हाकम अली ने ओलंपिक ध्वज फहरा कर खेल प्रतियोगिताओ का विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने खेल, खेल की भावना के साथ खेलने तथा सीईओ राकेश गढ़वाल ने स्वीप गतिविधियों के तहत मतदान करने की शपथ भी दिलवाई।
इस अवसर पर फतेहपुर विधायक हाकम अली ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की यह मंशा थी की केवल शहरों में ही नहीं, गांवों में भी अंतिम छोर तक बैठे व्यक्ति में भी खेल भावना का विकास हो और उनमें छिपी हुई प्रतिभा भी सामने आए। उन्होंने कहा कि पहले जो ओलम्पिक ग्रामीण खेल आयोजित हुए जिनमें दादा—पोता सहित परिवार के सदस्यों ने एक साथ कई खेलों में अपनी सहभागिता की । उन्होंने बताया कि जिले की फतेहपुर की टीम राजधानी जयपुर में आयोजित हुये मुकाबले में फाईनल मुकाबले तक भी पहुंची थी।
उप जिला प्रमुख ताराचंद धायल ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि सीकर ऐसा जिला है जहां पर अधिकारी और कार्मिक मिलकर खुद खेलों की सुविधाएं विकसित कर लेते है। उन्होंने कहा कि सीकर जिला खेलों और सैनिकों का जिला कहा जाता है। संभागीय आयुक्त डॉ. मोहन लाल यादव ने कहा कि राजस्थान सरकार ने खेलों को बढ़ावा देने के लिए कई कदम उठाए है। खेलों से खिलाड़ियों में अपनत्व की भावना का विकास होता है। इस अवसर पर जिला कलेक्टर सौरभ स्वामी ने कहा कि राज्य सरकार अधिक से अधिक लोगों को खेलों से जोड़ने का प्रयास कर रही है। राजीव गांधी ग्रामीण और शहरी ओलंपिक खेलों के माध्यम से खिलाड़ियों के साथ-साथ लंबे समय से खेलों से दूर रहे लोग भी खेलों से जुड़ेंगे। इससे खिलाड़ियों को आपस में घुलने—मिलने का अवसर मिलेगा और नई खेल प्रतिभाएं उभरकर सामने आएगी, जो आगे चलकर देश का नाम रोशन करेगी। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी।
नगर परिषद सभापति जीवण खां ने अपने उद्बोधन में बच्चों को खेलों के क्षेत्र में लक्ष्य बनाकर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के दौरान उद्घाटन मैच खण्डेला और खाटूश्यामजी के बीच महिला वर्ग में खो—खो का मैच आयोजित हुआ। कार्यक्रम में रात्रि को सांस्कृतिक संध्या का भी आयोजन किया जायेगा तथा प्रतियोगिता का समापन 5 सितम्बर को होगा। जिला खेल अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि जिला स्तरीय प्रतियोगिता में 2086 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे है।
कार्यक्रम में सीकर उपखंड अधिकारी जय कौशिक, जिला खेल अधिकारी अशोक कुमार, नगर परिषद आयुक्त शशिकान्त शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक लालचंद नहलिया, माध्यमिक शीशराम कुल्हरी, पिपराली प्रधान मनभरी देवी सहित पार्षदगण, जनप्रतिनिधि, विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी एवं खिलाड़ी उपस्थित रहें।