झुन्झुनूं, स्थानीय गणपति नगर स्थित न्यू राजस्थान बालिका पी.जी. महाविद्यालय में ‘‘शिक्षक दिवस’’ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संस्था सचिव इंजी. पीयूष ढूकिया व एकेडमिक डायरेक्टर डॉ. शिखा सहाय थे। इस अवसर पर छात्राओं ने अनेक रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी व सभी शिक्षकों के लिए टास्क आधारित खेलों का आयोजन किया। इस अवसर पर ढूकिया ने बताया कि देश के प्रथम शिक्षा मंत्री डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस को शिक्षक रूप के रूप में मनाया जाता है। प्राचीन काल से ही हमारे देश में शिक्षक को ईश्वर से भी ऊँचा दर्जा दिया जाता है, अतः आप शिक्षक के बताये मार्ग पर चलकर अपना लक्ष्य प्राप्त करें और अपने भविष्य को उज्जवल बनाये। इस अवसर पर महाविद्यालय उप प्राचार्या पिंकेश एवं समस्त स्टाफ सदस्य मौजूद रहे। मंच का संचालन छात्रा महिमा व मुस्कान ने किया।