जयपुर में जुटे कई राज्यों के पूर्व डीजीपी व विशेषज्ञ
झुंझुनू, पुलिस एवं फायर गेम्स बोर्ड ऑफ़ इंडिया के मेंटर ग्रुप की महत्वपूर्ण बैठक जयपुर में आयोजित हुई जिसमे विभिन्न राज्यों गुजरात, राजस्थान, ओडीशा, मध्यप्रदेश, मेघालय व आंध्रप्रदेश के पूर्व पुलिस महानिदेशक एवं विशेषज्ञ शामिल हुए। इस मौके पर बोर्ड के वर्तमान अध्यक्ष व पूर्व पुलिस महानिदेशक गुजरात विनोद कुमार मल आईपीएस ने बोर्ड में झुंझुनू के गाँव खाजपुर नया निवासी व राजस्थान हाई कोर्ट में वकालत कर रहे वरिष्ठ अधिवक्ता संजय महला के विशेष अनुभव को देखते हुए उन्हें बोर्ड के विधिक सलाहकार पद पर महत्वपूर्ण नियुक्ति दी है। बोर्ड की मेंटर समिति में पूर्व डीजीपी राजस्थान भूपेंद्र सिंह यादव, पूर्व डीजीपी आंध्रप्रदेश आर. पी. ठाकुर, पूर्व डीजीपी ओडीशा डॉ आर. पी. शर्मा, पूर्व डीजीपी मेघालय आर. चंद्रनाथन, पूर्व डीजीपी मध्यप्रदेश आलोक पटेरिया एवं सुप्रीम कोर्ट की अधिवक्ता दीप्ति सिंह को शामिल किया गया है। बैठक में बोर्ड के सचिव सुनील कुमार ने लगातार हो रहे पुलिस कर्मियों के विभिन्न खेलों और खिलाडियों को विश्व स्तर पर बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित करने, अंतरराष्ट्रिय बॉडीज से लगातार तालमेल व तकनीक आदान-प्रदान करने तथा बोर्ड की न केवल भारत में बल्कि दुनिया में बढ़ते प्रभाव एवं सफलताओं आदि महत्वपूर्ण विषयों पर प्रकाश डाला। गौरतलब है कि अधिवक्ता संजय महला वर्तमान में एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया, संघ लोक सेवा आयोग, पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय एवं जे.जे.टी. विश्वविद्यालय के अधिवक्ता के रूप में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभा रहे हैं। पूर्व में भारत सरकार ने अपनी महत्वपूर्ण शीर्ष जाँच एजेंसी सीबीआई के स्पेशल पब्लिक प्रोसिक्यूटर पद पर नियुक्ति दी थी जिसमे महला ने कई हाई प्रोफाइल मामलों में सीबीआई की ओर से पैरवी कर अपनी विशिष्ट पहचान बनाई। इसके अलावा भारत सरकार व राजस्थान सरकार के कई महत्वपूर्ण विभागों के अधिवक्ता भी रहे हैं तथा हाई कोर्ट बार एसोसिएशन जयपुर में विभिन्न पदों पर भी निर्वाचित हो चुके हैं।