रतनगढ, [सुभाष प्रजापत ] रतनगढ में आ रही भाजपा की परिवर्तन संकल्प यात्रा को सफल बनाने के लिए भाजपा नेता सुरेंद्र भाभड़ा भी रविवार को गांवों के दौरे पर रहे । भाजपा नेता भाभड़ा ने दाउदसर, रतनसरा, खुडेरा बड़ा, बछरारा, टिडियासर, लूंछ सहित एक दर्जन गांवो का दौरा करते हुए ग्राम वासियों को नाकाम कांग्रेस की गहलोत सरकार के खिलाफ आयोजित भाजपा की विशाल परिवर्तन संकल्प यात्रा के स्वागत कार्यक्रम में रतनगढ़ के लूंछ फाटा के पास पधारने हेतु पीले चावल देकर आमंत्रित किया lइस मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष दीनदयाल पारीक, भाजपा नेता गिरधारी लाल खीचड़ व सांगासर सरपंच हरीप्रसाद दायमा ने ग्रामीण जनों को संबोधित करते हुए कहा कि राजस्थान में कांग्रेस के ग्रहण को खत्म करने के लिए जनता जनार्दन ने अब मन बना लिया है और प्रचंड बहुमत के साथ इस बार प्रदेश में भाजपा की सरकार बनेगी ।इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य मालीराम सारस्वत, सुगन चंद मंडार, हनुमान सिंह शेखावत, मदन तालनीया, इंद्रचंद्र राव, नेमीचंद बांगड़वा, रतन सिंह, रीछपाल थालौड़, मनीराम सारण , दिनेश स्वामी, महेश मेघवाल, रोहितास सिंह, प्रकाश पारीक, नरेंद्र सिंह, मदन जांगिड़ सहित कई ग्रामीण जन उपस्थित थे ।