सीकर, मतदाताओं की सुव्यवस्थित शिक्षा एवं चुनावी भागीदारी के लिए चलाये जा रहे स्वीप कार्यक्रम के तहत शोभावती क्षेत्र में ईवीएम वीवीपीएट जागरूकता केन्द्र स्थापित कर परिक्रमा में आने वाले श्रृदालुओं को स्वीप टीम द्वारा जागरूक किया जा रहा है। इस दौरान राकेश कुमार गढवाल, नोडल अधिकारी स्वीप एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद सीकर ने निरीक्षण किया तथा मौके पर उपस्थित ग्रामीणों की ईवीएम संबंधित शंकाओं का समाधान किया तथा मतदान प्रक्रिया की जानकारी देकर आगामी विधानसभा चुनाव में शत—प्रतिशत मतदान करने की अपील की। इस दौरान राकेश कुमार लाटा, स्वीप कोर्डिनेटर एवं जिला साक्षरता एवं सतत शिक्षा अधिकारी, डाॅ.संजय खीचड़ स्वीप कमेटी सदस्य सहित अनेक लोग उपस्थित रहें।