लोहे की रोड से हमला कर छीने 3.10 लाख
आरोपी मैनेजर की ले गए स्कूटी व मोबाइल
घटना के बाद रतनगढ़ पुलिस ने की नाकाबंदी
संदिग्ध लोगों से भी पुलिस कर रही है पूछताछ
रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] रतनगढ़ में पेट्रोल पंप से रुपए लेकर बैंक में जमा करवाने जा रहे मैनेजर के साथ तीन जनों ने मारपीट कर लूट की वारदात को अंजाम दिया है। घटना का पता चलने के बाद पुलिस क्षेत्र में सक्रिय हो गई तथा नाकाबंदी कर लूटेरों की तलाश शुरू कर दी, हालांकि समाचार लिखे जाने तक आरोपियों का कोई सुराग नहीं लग पाया है। मामले के अनुसार मेगा हाईवे पर हुडेरा फांटा के पास स्थित कृतिका फिलिंग स्टेशन पर मैनेजर का कार्य देख रहे 31 वर्षीय अंकित गौड़ को तीन लाख 10 हजार रुपए की नकदी स्कूटी में डालकर बैंक की तरफ जा रहा था कि 220 केवी जीएसएस के नजदीक तीन लोगों ने एकराय होकर अंकित पर लोहे के सरिये से हमला कर दिया, जब अंकित अपने आपको बचाने का प्रयास करने लगा, इतने में ही उन लोगों ने उसका मोबाइल भी छीन लिया तथा स्कूटी को लेकर मौके से फरार हो गए। थोड़ी दूर जाने के बाद बिजली बोर्ड से मेगा हाईवे जाने वाली सड़क पर स्कूटी को छोड़ दिया तथा उसकी डिग्गी से रुपयों से भरा बैग निकालकर फरार हो गए। इस संबंध में अंकित ने पुलिस में लिखित रिपोर्ट भी दी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद जिले में नाकाबंदी शुरू कर दी है। वहीं पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटैजों को खंगाला तथा शहर में संदिग्ध लोगों की धरपकड़ शुरू कर दी है। पुलिस ने जिन लोगों को राउंडअप किया है, उनसे पूछताछ की जा रही है।