जिले की 336 ग्राम पंचायतों के मतदाताओं को मतदान के लिए एक साथ किया जागरूक
झुंझुनूं, आगामी विधानसभा चुनाव के मध्यनजर जिले के मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चौधरी के निर्देशों में सातों विधानसभाओं में मतदान करने की जागरूकता फलाने के लिए स्वीप कार्यक्रम आभियान जोर सोर से जारी है। सीईओ चौधरी द्वारा जिले में हर दिन नए नए नवाचार किए जा रहे हैं, इन्ही नवाचारों के तहत जिले की राजीविका की स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा गुरूवार को जिले की 336 ग्राम पंचायतों में एक साथ जागरूकता के लिए अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिले में राजीविका के स्वयंसेवी संस्थाओं से जुडी 6 हजार से अधिक महिलाओं ने एक साथ महिलाओं को मतदान करने के लिए प्रत्येक ग्राम स्तर पर महिला मतदाताओ को मतदान करने, कराने की शपथ दिलवाई जाने के बाद जागरूकता रैली निकाल कर ग्रामीणों को भी मतदान हेतु जागरूक किया गया। इस दौरान स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा जिले भर में लोकगीत, मेहंदी प्रतियोगिता व मतदान के लिए रंगोली बनाई गई। मतदाता एप वोटर हैल्प लाईन, सक्षम एप, सीविजिल, केवाईसी, मतदाता के मोबाइल नम्बर लिंक होने पर मतदाता स्वयं ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स एनवीएसपी , वोटर हैल्प लाईन के माध्यम से अपना ई-ईपिक व मतदान केंद्र के लिए वोटर स्लिप डाउनलोड करने आदि के बारे में विस्तार से जानकारी भी दी गई।