सादुलपुर स्टेशन अमृत भारत स्टेशन के तहत्त होने वाले कार्यों का भी किया निरीक्षण
चूरू, सांसद राहुल कस्वां ने मंगलवार सुबह सादुलपुर रेलवे स्टेशन से हिसार-हैदराबाद ट्रेन (साप्ताहिक) को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान सांसद कस्वां ने कहा कि जयपुर-हैदराबाद के बीच चलने वाली इस ट्रेन का हिसार तक विस्तार करवाया गया है, जो लम्बी दूरी तक की कनेक्टिविटी प्रदान करेगी। आगामी कुछ दिनों में दो ओर नई ट्रेनें क्षेत्र को मिलने जा रही हैं जो सफर को ओर आसान बना देंगी।ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के बाद सांसद कस्वां ने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत्त सादुलपुर स्टेशन पर होने वाले निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया और रेलवे अधिकारीयों को दिशा-निर्देश प्रदान किए। सांसद ने कहा कि अमृत भारत स्टेशन के तहत्त संसदीय क्षेत्र पांच स्टेशनों सुजानगढ़, चूरू, सादुलपुर, रतनगढ़ व गोगामेड़ी का करोडों रू. की लागत से अत्याधुनिक रूप से विकास करवाया जायेगा, जहां रेल यात्रियों को बेहतरीन सुविधाओं से काफी लाभ मिलेगा। इस दौरान स्टेशन अधीक्षक गणेशाराम , भाजपा मण्डल अध्यक्ष राजेश बैरासरिया, एससी मोर्चा के कन्हैयालाल लुगरिया, महिपाल पूनियां, अजय शर्मा, बजरंग शर्मा नवीन बुरड़क सहित भाजपा कार्यकर्ता व रेलवे अधिकारी उपस्थित रहे।