बाघोली, सेठ बद्रिप्रसाद सुवालाल गोयल राबाउमावि पचलंगी में मंगलवार को भामाशाह ,प्रतिभाओं का सम्मान व साईकिल वितरण कार्यक्रम हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि शुभकरण चौधरी थे। अध्यक्षता सरपंच आशा भावरिया ने की । विशिष्ठ अतिथि एडीईयो अम्मीलाल , नौरंगपुरा सरपंच तारचन्द भावरिया, पूर्व सरपंच जगदीश प्रसाद गुर्जर मणकसास, रामनिवास जहाज, पसस श्रीराम लोचिब, पूर्व उप प्रधान मदनलाल भावरिया , डा.बीएल कुलहरी आदि थे। प्रिंसीपल दीपसिंह यादव ने अतिथियों का माला पहनाकर स्वागत किया। समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि चौधरी ने कहा कि पिछली सरकारो ने 65 वर्ष में काम किये है उनसे अधिक तो साढे चार साल में ही कर के दिखा दिये। साढे चार साल में बेटियों का लिगंपात भी बढ़ा है उसके साथ ही तहसील की सभी स्कूलों में नामाकंन बढ़ा है। आज हमारी बेटिया मोहिना सिंह जैसी हवाई जहाज उड़ा रही है। बेटिया लडक़ो से कम नही है। सरपंच व स्कूली स्टाफ ने पानी की समस्या अवगत करवाने के बाद विधायक ने एक सिंगल फेस टयूबवैल लगाने की घौषणा की। इस अवसर पर भामाशाह पुष्कर गोयल, पांचुराम जागिड़, औमप्रकाश जागिड़, मालीराम होलदार सहीत 21 भामाशाहों का विधायक ने शाँल ओढ़ाकर प्रशस्ति पत्र देकर व गाठ सत्र के बोर्ड में टाँपर रहने वाली 12 वी के छात्र नेहरा बड़सरा , 10 वी के छात्रा पूनम सैनी लड़कियों के जिले में दूसरा स्थान प्राप्त करने व 8 वी के मोहित बबेरवाल को गोल्ड मैडम ,प्रतिक चिन्ह व नगद पुरस्कार देकर व अलवर में राज्य स्तर पर तीन खिलाडिय़ों का चयन होने पर सम्मान्ति किया गया। वही कक्षा 9वी की छात्राओं को विधायक व सरपंच के सानिध्य में साइकिल वितरित की गई। इस दौरान प्रिंसिपल छाजुराम मीणा पचलंगी, कालुराम रैगर सराय, कुलभूषण शर्मा बाघोली, रामेश्वरलाल सैनी जहाज, श्रवणकुमार पापड़ा, जगदीश मणकसास, सुरेन्द्र चंवरा , पूर्व पसस संतोष जागिड़, उपसरपंच सुदामा कलावत, ग्राम विकास अधिकारी पूरणमल भाकर, पंच अशोक दास सहीत सैकड़ौ लोग मौजुद थे।