खेत-खलियानताजा खबरसीकर

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में अधिकाधिक कृषकों को लाभान्वित करवायें-ठकराल

सीकर, जिला कलेक्टर नरेश कुमार ठकराल ने बैंकर्स, एचडी एफसी अर्गो जनरल इन्श्योरेंस कम्पनी एवं प्रतिनिधियों से कहा है कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना सरकार की महत्वपूर्ण योजना है जिसमें अधिकाधिक कृषकों को लाभान्वित करवायें। वे मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैंकर्स, कृषि विभाग एवं बीमा कम्पनी की कार्यशाला में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत कृषकों के पूर्व मौसम खरीफ 2017 के बीमा क्लेम का निस्तारण समय पर करना सुनिश्चित करे। उन्होंने कहा कि बैंकर्स, बीमा कम्पनी एवं कृषि विभाग आपसी समन्वय से कृषकों के कृषि हित के लिए कार्य करें।
एचडीएफसी अर्गो जनरल इन्श्योरेंस कम्पनी के प्रतिनिध त्रयम्बकेश्वर तिवारी एवं अनुपम झा ने बैंकर्स को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की मुख्य बिन्दुओं की जानकारी दी और निवेदन किया कि बीमा प्रीमियम की राशि एवं बीमित कृषकों का विवरण 16 अगस्त 2018 से पूर्व बीमा कम्पनी को भिजवा देवें एवं फसल बीमा पोर्टल पर भी अपलोड कर देवें। कार्याशाला में सहकारी बैंक के प्रतिनिधि रघुनाथ सिंह, बड़ोदा ग्रामीण बैंक नीमकाथाना के आर.एस. शेखावत सहित बैंक प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button