सांसद स्वामी सुमेधानंद सरस्वती सहित उपस्थित अतिथियों ने द्वीप प्रज्वलित कर किया शुभारंभ
उद्घाटन मैच में मेजबान महर्षि परशुराम महाविद्यालय दांता ने श्री रामप्रसाद बोहरा महाविद्यालय भुहाना को 54 – 34 हराया
खेल को खेल की भावना से खेले, कबड्डी हमारा परम्परागत खेल- सांसद स्वामी सुमेधानंद सरस्वती
दांतारामगढ़, [लिखा सिंह सैनी ] पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय के अंतर महाविद्यालय कबड्डी (पुरुष) प्रतियोगिता का आयोजन महर्षि परशुराम पीजी महाविद्यालय दांता में गुरुवार को सीकर सांसद स्वामी सुमेधानंद सरस्वती के मुख्यातिथि में तथा उपस्थित मुख्य अतिथि व विश्वविद्यालय प्रतिनिधि के द्वारा श्री गणेशजी, मां सरस्वती, श्री हनुमान जी के समकक्ष द्वीप प्रज्वलित कर किया। उद्घाटन मैच का विधिवत मुख्य अतिथियों द्वारा फिता काटकर किया गया । आये हुए अतिथियों का निदेशक सुरेश शर्मा, सचिव बालमुकुंद दिक्षित, कोलेज स्टाफ के द्वारा स्वागत सम्मान किया गया। सांसद स्वामी सुमेधानंद सरस्वती ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों से कहा कि सभी खिलाड़ी खेल को खेल की भावना से खेले, उन्होंने कहा कि कबड्डी हमारा परम्परागत खेल है इसमें ताकत ओर टेक्निकल की जरूरत होती है। वहीं महाविद्यालय छात्राओं तथा कमलेश राजस्थानी व उनकी टीम द्वारा शानदार सांस्कृतिक प्रोग्राम किया गया। उसके बाद उद्घाटन मैच खेल मैदान एक पर मेजबान महर्षि परशुराम महाविद्यालय तथा श्री रामप्रसाद बोहरा महाविद्यालय भुहाना के मध्य खेला गया जिसमें मेजबान महर्षि परशुराम महाविद्यालय ने 54 – 34 से जीत दर्ज करते हुए भुहाना की टीम को हराया। निदेशक सुरेश शर्मा ने बताया कि शेखावाटी विश्वविद्यालय की अंतर महाविद्यालय कबड्डी पुरुष प्रतियोगिता का आयोजन 12 अक्टूबर से 14 अक्टूबर 2023 तक होगा, जिसमें 37 टीमें भाग ले रही है। वहीं एक अन्य टीम में साइंस कालेज सीकर ने जीत दर्ज की।प्रतियोगिता में पर्यवेक्षक के रूप में डॉ कुलदीप ढाका व विश्वविद्यालय प्रतिनिधि विनोद सिंह की नियुक्ति यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स बोर्ड द्वारा की गई है। मैच रैफरी गोपाल लाल शर्मा, दिनेश कुमार, सुभाष चंद सैनी रहे। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथियों सहित डा श्यामसुंदर डुड्डी, महाविद्यालय स्टाफ, गणमान्यजन, प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों, महाविद्यालय के विधार्थियों सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।