नीमकाथाना, [ अमित अग्रवाल] क्षेत्र में कार्यरत मानवता व परोपकार के लिए समर्पित मुक्त आकाश संस्था ने शंकरा विजन आई हॉस्पिटल, कपिल कुंज, छावनी में फुटपाथ पाठशाला के 30 बच्चों की निःशुल्क आंखों की जांच आधुनिक कम्प्यूटराइज्ड मशीनों द्वारा करवाई गई। डॉ. मोहित शर्मा ने मशीन द्वारा सभी बच्चों की आंखों की जांच की। कंपाउंडर कमल शर्मा ने जांच में सहयोग किया। जांच के बाद तीन बच्चों को चश्में के लिए चिन्हित किया गया। बच्चों की आँखों का नम्बर, रेटिना की जांच, आँख के पर्दे की जांच, मौसमी रोग इत्यादि की जांच कर उपचार का सुझाव दिया गया। साथ ही अत्यधिक मोबाइल और टेलीविजन देखने से आँखों पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों से भी उन्हें अवगत कराया गया। संरक्षक गजेंद्र मोदी द्वारा बच्चों को अल्पाहार भी करवाया गया। इस दौरान संस्थापक ललित दार्शनिक, संस्था संरक्षक गजेंद्र मोदी, हैप्पी गुप्ता आदि मौजूद रहे।