सूरजगढ़, आदर्श समाज समिति इंडिया के कार्यालय सूरजगढ़ में जाट समाज के अध्यक्ष जगदेव सिंह खरड़िया के नेतृत्व में देश की आजादी के लिए बलिदान देने वाली वीरांगना स्वतंत्रता सेनानी शहीद मातंगिनी हाजरा की जयंती मनाई। अमर बलिदानी मातंगिनी हाजरा के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए स्वतंत्रता संग्राम में उनके योगदान और बलिदान को याद किया। आदर्श समाज समिति इंडिया के अध्यक्ष धर्मपाल गाँधी ने मातंगिनी हाजरा के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा- मातंगिनी हाजरा उस वीरांगना का नाम है, जिन्होंने देश की आजादी के लिए हंसते-हंसते अपने प्राणों को न्यौछावर कर दिया। जिस उम्र में लोग आराम की राह तकने लगते हैं, उस उम्र में मातंगिनी हाजरा ने अदम्य साहस दिखाकर देश के प्रति अपना फ़र्ज़ अदा किया। उन्होंने 73 वर्ष की उम्र में भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान 29 सितंबर 1942 में बंगाल के मिदनापुर जिले के तमलुक पुलिस स्टेशन के सामने अदम्य शौर्य और साहस का परिचय देते हुए ब्रिटिश पुलिस की गोलियों का सामना किया और देश की आजादी के लिए वीरगति को प्राप्त हुई। ब्रिटिश पुलिस की गोलियां खाने के बावजूद भी तिरंगे को अपने सीने से लगाए रखा। ऐसी महान वीरांगना को हम नमन करते हैं। इस मौके पर वीर तेजाजी विकास संस्थान के अध्यक्ष जगदेव सिंह खरड़िया, घंडावा सरपंच रामेश्वर सिंह कोठारी, शिक्षाविद् राजपाल सिंह फोगाट, धर्मपाल गाँधी, समाजसेवी इंद्र सिंह शिल्ला, मनोहरलाल जांगिड़, डॉ. प्रीतम सिंह, अंजू गाँधी, रणवीर सिंह, रवि कुमार आदि अन्य लोग मौजूद रहे।