महिला एवं दिव्यांग कार्मिकों का प्रशिक्षण हुआ आयोजित
सीकर, विधानसभा आम चुनाव 2023 के मध्यनजर निर्वाचन आयोग ने महिला और दिव्यांग मतदाताओं का मतदान प्रतिशत बढ़ाने और चुनाव प्रक्रिया में सभी वर्गों की समुचित सक्रिय भागीदारी को सुनिश्चित करने के लिए एक नई पहल की है जिसके तहत जिले में कुछ महिला बूथ और दिव्यांग बूथ बनाए गए है जिनका संपूर्ण प्रबंधन महिला कार्मिकों और दिव्यांग कार्मिकों द्वारा किया जायेगा | जिले में प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 8 मतदान केंद्र महिला कार्मिकों द्वारा और 1 मतदान केंद्र दिव्यांग कार्मिकों द्वारा संचालित किया जाएगा। इसके लिए मतदान दलों का प्रशिक्षण आज श्री कल्याण बालिका महाविद्यालय सिल्वर जुबली रोड सीकर में दिया गया, जिसमें 512 महिला कार्मिकों को मतदान दलों का प्रशिक्षण दिया गया साथ ही 64 दिव्यांग कार्मिकों ने प्रशिक्षण में भाग लिया |
जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ स्वामी ने बताया कि विधानसभा आम चुनाव 2023 को जिले में सफलतापूर्वक आयोजित करवाने के लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 8 मतदान केंद्र पूर्णतया महिला कार्मिकों द्वारा संचालित होंगे तथा वहां सुरक्षा की दृष्टि के लिए भी महिला कार्मिकों का जाप्ता तैनात होगा। इस तरह जिले में कुल 64 मतदान केंद्र ऐसे होंगे जो पूर्णतया महिला कार्मिकों द्वारा संचालित होंगे। उन्होंने बताया कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक मतदान केंद्र ऐसा होगा जो पूर्णतया दिव्यांग कार्मिकों द्वारा संचालित होगा। उन्होंने बताया कि इन बूथों पर तैनात महिला और दिव्यांग कार्मिकों का प्रशिक्षण आज श्री कल्याण राजकीय कन्या महाविद्यालय में आयोजित किया गया है ताकि इन मतदान केंद्रों पर चुनाव प्रभावी रूप से संपन्न करवाया जा सके।