उदयपुरवाटी गणेश मंदिर से सकराय धाम 17 किलोमीटर पैदल ध्वज यात्रा निकाली
शाकंभरी कुटुंब परिवार की ओर से हर वर्ष निकल जाती है शक्तिपीठ सकराय धाम मां शाकंभरी की ध्वज यात्रा
उदयपुरवाटी. कस्बे से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शाकंभरी कुटुंब परिवार के तत्वाधान में श्री गणेश मंदिर से शक्तिपीठ शाकंभरी सकराय धाम तक 17 किलोमीटर पैदल ध्वज यात्रा कार्यक्रम संपन्न हुआ। शाकंभरी कुटुंब परिवार के मूलचंद सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी महाअष्टमी अश्विनी नवरात्रि पर मैया के भक्तों द्वारा श्री गणेश मंदिर से सकराय धाम में शाकंभरी तक विशाल पैदल ध्वज यात्रा माता की जयकारों के साथ रवाना हुई। अरावली की वादियों में स्थित 17 किलोमीटर श्रद्धालु पैदल चलकर मां शाकंभरी शक्तिपीठ विराजमान ब्राह्मणी एवं रुद्राणी को सायं महा आरती में ध्वज अर्पित किया। पैदल यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं द्वारा माता के जयकारों के साथ आगे बढ़ते रहे। संपूर्ण पहाड़ी मार्ग भगवा मय हो गया। पैदल यात्रा के दौरान जगह-जगह विभिन्न संगठनों द्वारा एवं कुटुंब परिवार की और से चाय, पानी व फलाहार की व्यवस्था की गई। शाकंभरी माता के ध्वज अर्पित करने के पश्चात सभी श्रद्धालुओं ने भंडारे में प्रसादी ली। इस दौरान काफी संख्या में महिला एवं पुरुष श्रद्धालु पैदल यात्रा में मौजूद रहे।