डीजे पर रहेगा पूर्णतया प्रतिबंध
सीकर, आगामी त्योहारों के अवसर पर जिले में शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने के लिए सोमवार को अतिरिक्त जिला कलेक्टर राकेश कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में उन्होंने आगामी दिनों में आने वाले पर्व व त्यौहारों को लेकर जिला प्रशासन की तैयारियां की समीक्षा करते हुए शांति एवं कानून व्यवस्था कायम रखने के लिए आवश्यक दिशा—निर्देश दिए।
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर राकेश कुमार ने दशहरे के अवसर पर निकलने वाली शोभायात्रा रूट के बारे में आयोजनकर्ताओं से आवश्यक जानकारी लेते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि रूट पर साफ-सफाई, ट्रैफिक व्यवस्था, सहित सीवरेज लाइन को आवश्यक रूप से चेक कर लेवें। उन्होंने कहा कि रामलीला मैदान में रावण दहन के समय संबंधित विभाग फायर ब्रिगेड, बैरिकेडिंग, चिकित्सा व्यवस्था और एंबुलेंस की व्यवस्थाएं आवश्यक रूप से करें ताकि किसी भी तरह की अनहोनी घटना से बचा जा सके। उन्होंने कहा कि मेले के दौरान चोरी और चैन स्केचिंग जैसी समस्याओं से बचने के लिए पुलिस प्रशासन सिविल ड्रेस में पुलिस कर्मियों को तैनात करें। उन्होंने कहा की धारा 144 प्रभावी होने के कारण डीजे पर पूर्णतया प्रतिबंध रहेगा। उन्होंने निर्देश दिए की शोभायात्रा के रूट पर आने वाले संवेदनशील क्षेत्रों पर सक्रियता दिखाते हुए आवश्यक व्यवस्थाएं कर लेवे तथा वहां पर पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता तैनात करें।
बैठक में शोभायात्रा के दौरान आवारा पशुओं संबंधी लापरवाही सामने नहीं आये इसके लिए आवारा पशुओं की धरपकड़ की जाये। एडीएम राकेश कुमार ने दशहरा के त्यौहार के चलते जुलूस के मार्गों पर बैरिकेडिंग करवाने के निर्देश नगर परिषद को दिए। उन्होंने कहा कि जूलुस के दौरान कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार का धारधार हथियार का प्रयोग नहीं करेंगा, अगर कोई धारधार हथियार का प्रयोग करते हुए पाया गया तो हथियार जब्त कर संबंधित व्यक्ति के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी। बैठक में एडीएम शहर मनमोहन मीणा, एडिशनल एसपी रामचंद्र मुंड, सीओ ग्रामीण नरेंद्र, सीएमएचओ डॉक्टर निर्मल सिंह, पूर्व विधायक सीकर राजकुमारी शर्मा, तहसीलदार सीकर सज्जन लाटा, तेजप्रकाश सैनी, चैन सिंह आर्य सहित प्रशासन व पुलिस के अधिकारी, जनप्रतिनिधि उपस्थित रहें।