कार्यकर्ताओं के साथ रैली निकाल कर पहुंचे एसडीएम ऑफिस, 6 नवंबर अंतिम तिथि
चूरू, [सुभाष प्रजापत ] सरदारशहर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी अनिल कुमार शर्मा ने गुरुवार को एसडीएम कार्यालय में 12.15 बजे अपना पर्चा दाखिल किया। इस दौरान नामांकन रैली ताल मैदान से गांधी चौक होते हुए एसडीएम कार्यालय तक पहुंची। रैली में बड़ी संख्या में शर्मा के समर्थक गाजे-बाजे, ढोल नगाड़ों के साथ गांधी चौक पहुंचे। जहां आम सभा का आयोजन हुआ।जहां पर अनिल शर्मा ने शहरी व ग्रामीण क्षेत्र से पहुंचे हजारों कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विकास के नाम पर कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने का आह्वान किया। इस अवसर पर पूर्व प्रधान रामकुमार मेघवाल, उप सभापति अब्दुल रशीद चायल, रामलाल सारण, दुर्गाराम पारीक, राजेश पारीक सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नामांकन जमा कराने की आखिरी तिथि 6 नवंबर है। नामांकन पत्रों की जांच 7 नवंबर और नाम वापसी 9 नवंबर तक होगी। इसके बाद चुनाव चिह्न आवंटित कर प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी की जाएगी। 25 नवंबर को मतदान के बाद 3 दिसंबर को मतगणना की जाएगी। इस बार मतदान का समय सुबह 7 शाम 6 बजे तक रखा गया है। 6 नवंबर तक सुबह 11 से दोपहर तीन बजे तक नामांकन दाखिल कर सकेंगे।