Breaking Liveचुरूताजा खबरविशेषवीडियोहादसा

Video News – कुई खुदाई के दौरान मिट्टी ढहने से दबा मजदूर

Avertisement

मजदूर को मिट्टी से निकालने के लिए चलाया गया रेस्क्यू ऑपरेशन

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] सुजानगढ़ के निकटवर्ती गांव आबसर में कुई की खुदाई के दौरान मिट्टी ढ़हने से एक मजदूर दब गया। जानकारी के अनुसार गांव के न्यौलदास स्वामी के घर पर कुई खुदाई का कार्य चल रहा था। इसी दौरान मिट्टी ढ़ह गई। जिससे कुई खोद रहा मजदूर भंवरलाल पुत्र किस्तुराराम उम्र 50 वर्ष निवासी हरासर दब गया। मजदूर के दबने की सूचना पर ग्रामीण एकत्रित हो गये तथा जेसीबी मशीन की सहायता से मिट्टी को निकालने के प्रयास शुरू किये गये।लेकिन प्रयास सफल नही हुए,देर रात्रि को एसडीआरआफ चूरू व बीकानेर की टीम गांव आबसर पहुंची और लगभग 5 घण्टे की मशक्कत के बाद देर रात्रि को तीन बजे मजदूर को बाहर निकाला,लेकिन जिंदा नही बचाया जा सका। मजदूर के दबने की सूचना पर पटवारी शिव सिंह एवं छापर थाना प्रभारी अमरजीत सिंह मय जाप्ते के मौके पर पंहूचे। शेखावाटी लाइव के लिए चूरू से सुभाष प्रजापत की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button