चूरू, जिला निर्वाचन अधिकारी सिद्धार्थ सिहाग ने विधानसभा आम चुनाव-2023 के दौरान जिले में 23 नवंबर को सांयकाल से 25 नवंबर को मतदान समाप्ति तक (मतदान समाप्ति के 48 घंटे पूर्व से मतदान समाप्ति तक) सूखा दिवस घोषित किया है। इसी के साथ पुनर्मतदान होने की स्थिति में पुनर्मतदान की घोषणा से पुनर्मतदान की तिथि को पुनर्मतदान की समाप्ति तक संबंधित मतदान केन्द्र व केन्द्रों के क्षेत्रों में तथा मतगणना दिवस 03 दिसम्बर, 2023 को सूखा दिवस घोषित किया गया है।
हरियाणा में राजस्थान के निकटवर्ती इलाकों में सूखा दिवस
विधानसभा आम चुनाव -2023 के मद्देनजर सीमावर्ती राज्य हरियाणा में राजस्थान की सीमा के निकटवर्ती इलाकों में मतदान समाप्ति के 48 घंटे पूर्व से मतदान के दिन तक तथा मतगणना के दिन सूखा दिवस घोषित किया गया है। हरियाणा, पंचकुला के एक्साइज एण्ड टैक्सेशन कमिश्नर अशोक कुमार मीणा द्वारा जारी आदेशानुसार हरियाणा राज्य में राजस्थान की सीमा के 3 किमी रेडियस के क्षेत्रों में 23 नवंबर को सांय 6 बजे से 25 नवंबर मतदान समाप्ति के 48 घंटे पूर्व से मतदान के दिन तक तथा 03 दिसम्बर को मतगणना के दिन सूखा दिवस घोषित किया गया है।