दांतारामगढ़ में पार्टी प्रत्याशी गजानंद की विजय संकल्प सभा को नड्डा ने किया संबोधित
दांतारामगढ़, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बुधवार को दांतारामगढ़ में पार्टी के प्रत्याशी गजांनद के समर्थन में विजय संकल्प सभा को संबोधित किया। नड्डा ने राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि संतों, भक्तों, वीरों, शहीदों, अग्रणी भूमिका अदा करने वाले राज्य को अशोक गहलोत ने ग्रहण लगा दिया है। कहा कि आने वाली 25 नवंबर को गहलोत द्वारा लगाए गये इस ग्रहण को खत्म करना है। नड्डा ने कहा कि जहां भी कांग्रेस होती है वहां भ्रष्टाचार, घोटाला, व्यभिचार, अत्याचार, लूट होती है। जहां भाजपा होती है वहां पर विकास, तरक्की, महिलाओं का सम्मान, युवाओं को आकांक्षाओं को पूरा किया जाता है। नड्डा ने कांग्रेस शासन में किये गये घोटालों का नाम लेकर कहा कि कांग्र्रेस राज में भ्रष्टाचार, पेपर लीक, महिला अत्याचार बढ़े हैं। विधवाओं को मिलने वाली पेंशन में भी घोटाला किया गया है।
उन्होंने कहा कि गहलोत के भाई ने सब्सिडी के रूप मंे मिलने वाली राशि को भी एक्सपोर्ट कर दिया। चूरू, प्रतापगढ़, अलवर, उदयपुर, भीलवाड़ा की घटना राज्य के लोग भूले नहीं हैं। किसानों का कर्जा माफ करने वाली कांग्रेस सरकार के समय में ही 19400 किसानों की जमीन कुर्क हुई हैं। कहा कि पांच वर्ष में 19 बार पेपर लीक पहले कभी नहीं सुना था। उन्होंने कहा कि कोरोना काल के बाद आज भारत की अर्थव्यवस्था ब्रिटेन को पछाड़कर पांचवें नंबर पर है। 13.50 करोड़ लोग गरीबी की रेखा से ऊपर आ गये हैं।
जिले के बारे में बोलते हुए नड्डा ने कहा कि सीकर में बनने वाला रेलवे स्टेशन अगले दो वर्षों में ऐसा लगेगा जैसे आप एयरपोर्ट पर आ गये हो। सीकर को केंद्र सरकार ने मेडिकल कॉलेज दिया, राज्य की पूर्व भाजपा सरकार के समय जिले को यूिनवर्सिटी मिली। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 लाख सरकारी नौकरी देने का वादा किया और उसे पूरा किया। राजस्थान में भाजपा सरकार बनने पर ढ़ाई लाख लोगों को सरकार देंगे। नड्डा ने कहा कि राजस्थान में भाजपा की सरकार बनने पर 1 वर्ष में किसानों को मिलने वाली किसान सम्मान निधि की राशि को बढ़ाकर 12 हजार रूपये कर देंगे। किसानों की कुर्क हुई जमीन को वापस दिलाएंगे। बच्ची पैदा होने पर 2 लाख रूपये देंगे और कक्षा 6 में आने पर 2000 रू., 8वीं में आने पर 8 हजार, 10वीं में आने पर 12 हजार, कॉलेज में आने पर 50 हजार और 21 वर्ष की होने पर 1 लाख रूपये देंगे। आर्थिक दृष्टि से कमजोर छात्राओं को 12 सौ रू. यूनिफार्म के देंगे। गैस सिलेंडर पर 450 रू. की सब्सिडी देंगे। घोटालेबाजों पर लगाम लगाकर एसआईटी का गठन कर उन्हें जेल भेजेंगे। नड्डा ने कहा कि भाजपा सरकार आने पर दांतारामगढ़ में जमुना का पानी लाएंगे। उन्होंने मौजूद लोगों से आव्हान किया वे जादूगर से बचकर रहे और भाजपा के पक्ष में मतदान कर राजस्थान के विकास में भागीदार बने। सभा को सांसद स्वामी सुमेधानंद सरस्वती, जिलाध्यक्ष पवन मोदी, भाजपा प्रत्याशी गजानंद कुमावत, प्रभुसिंह शेखावत, पवन पुजारी सहित कई लोगों ने संबोधित कर कांग्र्रेस पर प्रहार किया और भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की।