Video News – 97 साल के करोड़पति फकीर ने पहली बार डाला भारत में वोट
डॉ. घासीराम वर्मा ने धर्मपत्नी रूकमणी देवी के साथ झुंझुनू में किया मतदान
झुंझुनूं, करोड़पति फकीर के नाम से पहचाने जाने वाले 97 वर्षीय शिक्षाविद् डॉ. घासीराम वर्मा ने शनिवार को अपनी पत्नी रूकमणी देवी के साथ जिला मुख्यालय स्थित शहीद परमवीर पीरू सिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के मतदान केन्द्र पर भारत में पहली बार अपने मताधिकार का उपयोग किया। डॉ. वर्मा जिला निर्वाचन अधिकारी बचनेश कुमार अग्रवाल द्वारा हाल ही में उन्हें भेंट की गई मतदान जागरूकता संदेश छपी शर्ट पहनकर मतदान केन्द्र पहुंचे। इस उम्र में भी उनके मतदान केन्द्र पर आकर मतदान करने के इच्छाशक्ति की वहां उपस्थित लोगों ने सराहना की। उन्होंने युवाओं से भी मतदान करने का आह्वान किया। उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले जिला निर्वाचन अधिकारी बचनेश अग्रवाल ने डॉ. वर्मा को निर्वाचन आयोग की होम वोटिंग सेवा के बारे में बताया था, लेकिन डॉ. वर्मा ने मतदान केन्द्र पर जाकर ही मतदान करने की इच्छा जाहिर की थी। स्मरण रहे कि डॉ. घासीराम वर्मा 64 साल अमेरिका में गणित के प्रोफेसर रहे हैं। इसलिए वे भारत में मतदान नहीं कर पाए थे। उन्होंने हाल ही में मतदाता सूची में नाम जुड़वाकर पहली बार मतदान किया है। इस अवसर पर उनके बेटे सुभाष चन्द्र, पुत्रवधु लारेटा, पौत्र राकेश, सुनीता, मधु, सवाई सिंह मालावत, मनीष अग्रवाल, विजय गोपाल मोटसरा भी उपस्थित रहे। शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट झुंझुनू