बाजार रहे बंद, आक्रोश जुलूस निकालकर सौंपा ज्ञापन
झुंझुनू, चूरू, [ सुभाष प्रजापत ] श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेवसिंह गोगामेड़ी की घर में घुसकर हत्या करने के प्रकरण में आज सम्पूर्ण शेखावाटी के कस्बों सहित झुंझुनू, सीकर, चूरू और रतनगढ़ के बाजार बंद रहे। शहर सहित आसपास के गांवों एवं कस्बों में भी बाजार बंद का असर देखने को मिला। सुबह से ही राजपूत समाज सहित सर्व समाज के लोग रोडवेज बस स्टैंड के पास एकत्रित हो गए तथा यहां से जुलूस के रूप में सैंकड़ों की संख्या में लोग रतनगढ़ उपखंड मुख्यालय पहुंचे, जहां पर कुछ देर के लिए धरना देकर सभा का आयोजन हुआ, जिसे भाजपा नेता भागीरथसिंह राठौड़, कांग्रेस नेता कल्याणसिंह शेखावत, भाजपा युवा नेता पवनसिंह राठौड़ व मनीष रिणवां, पार्षद रामकिशन माटोलिया, राधेश्याम बबेरवाल, धन्नाराम मेघवाल, सुमेरसिंह ठठावता, सरपंच दातारसिंह, राजेंद्रसिंह, किशनसिंह, हनुमानसिंह, पालिका प्रतिपक्ष नेता लालचंद प्रजापत, महावीरसिंह सहित कई वक्ताओं के संबोधित किया। इसके पश्चात राज्यपाल कलराज मिश्र के नाम उपखंड अधिकारी डॉ अभिलाषा को ज्ञापन दिया।
ज्ञापन में पुलिस प्रशासन द्वारा गोगामेड़ी को सुरक्षा मुहैया नहीं करवाने का आरोप लगाते हुए हत्याकांड प्रकरण की निष्पक्ष जांच की मांग की है। साथ ही उनके परिवार के सदस्य को सरकारी नोकरी देने एवं मुआवजा दिलवाने की मांग की है। इस दौरान काफी संख्या में लोग उपस्थित थे। वहीं सुरक्षा की दृष्टि से डीवाईएसपी सतपालसिंह व सीआई सुभाष बिजारणियां के नेतृत्व में पुलिस जाप्ता भी तैनात रहा। इसके अलावा पड़िहारा में भी बाजार बंद रहे तथा सरपंच जगजीतसिंह राठौड़ के नेतृत्व में सर्वसमाज के लोगों ने ज्ञापन सौंपा है। वही झुंझुनू शहर,बगड़, सुलताना, बड़ागांव, खेतड़ी, गुढ़ा इत्यादि शहरो में बंद का व्यापक असर देखा गया। वही शेखावाटी के क्षेत्र में सर्व समाज के लोगो द्वारा भी इस घटना की कड़ी निंदा की गई है। सीकर के जाट बाजार में भी हुई जनसभा में बड़ी संख्या में लोग जुटे। शेखावाटी ब्यूरो के साथ चूरू से सुभाष प्रजापत की रिपोर्ट