नगर परिषद की उदासीनता के चलते बेशुमार गंदगी
सरदारशहर, राजकीय अस्पताल के आगे बने सुलभ शौचालय नगर परिषद की उदासीनता के चलते गंदगी से भरें पड़े हैं। नियमित सफाई नहीं होने के कारण शौचालय के अंदर तथा आसपास गंदगी फैली हुई है, जिससे पूरे अस्पताल परिसर में फ़ैल रही दुर्गंध से मरीजों को सांस लेने में भी परेशानी हो रही है। अस्पताल में स्वास्थ्य लाभ लेने आए मरीजों एवं उनके परिजनों ने बताया कि गंदगी के कारण महिला मरीजों को सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है। वो इनका उपयोग भी नहीं कर सकती। मरीज एवं परिजनों ने बताया कि इस समस्या को लेकर अनेक बार प्रशासन का ध्यान आकर्षित कराया गया। लेकिन कोई सुधार नहीं हो रहा है। जिसके कारण मरीजों एवं उनके साथ आने वाले लोगों को विभिन्न समस्याओं से गुजरना पड़ रहा है। जिम्मेदारों को शीघ्र ध्यान देना चाहिए। अस्पताल के आगे विशाल ताल मैदान है। रेलवे स्टैशन, बिजली घर, दूरभाष केन्द्र जाने वाले लोग अस्पताल के आगे से होकर जाते है। लेकिन गन्दगी व बदबू के चलते लोगों को रास्ता बदलना पड़ता है। लंबे समय से चल रही समस्या का निराकरण नहीं होने पर मनोज कुमार, मनीष सैनी, अकरम, रामलाल, नवीन कुमार,राजेश, संतोष कुमार आदि मरीजों एवं परिजनों ने विरोध जताया तथा प्रशासन से नियमित सफाई की मांग की। मरीज अयुब हरियासर ने बताया कि आमजन को सुविधा उपलब्ध कराने के लिए नगरपरिषद की ओर से राजकीय अस्पताल के आगे शुलभ शौचालय बनाया गया। नियमित सफाई नहीं होने के कारण शौचालय का हाल बेहाल है।
शौचालय की हालत ऐसी है कि कोई अन्दर नहीं जा सकता। जनता की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए नियमित सफाई होनी चाहिए। मरीज के परिजन राजकुमार सैनी ने बताया कि एक महिने में वह दूसरी बार आया है। पहले भी स्थिति खराब थी। अब उससे बदत्तर हो गई है। अस्पताल प्रशासन व नगरपरिषद प्रशासन को ध्यान देना चाहिए। गन्दगी के चलते अस्पताल में मच्छरों का साम्राज्य बन गया है। जिसके कारण मरीजों का दिन का चेन व रात की नींद उड़ी हुई है। राजकीय अस्पताल के प्रभारी डा.चंद्रभान जांगिड़ ने बताया कि नगर परिषद द्वारा शौचालय तो बना दिए गए हैं, लेकिन नियमित सफाई नहीं होती, जिससे शौचालय गंदगी से भर जाते हैं, और चारों तरफ दुर्गंध फैल जाती है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में नगर परिषद को कई बार अवगत करवाया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। सरदारशहर से शेखावाटी लाइव के लिए जगदीश लाटा की रिपोर्ट।