विभागीय आदेशानुसार मॉक ड्रिल कर व्यवस्थाओं को परखा
झुंझुनूं, कोविड-19 के नए वेरिएंट जे1 फैलने की आशंका को लेकर जिला प्रशासन, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने स्वास्थ्य सेवाओं की व्यवस्थाओं को दुरस्त करने के लिए मॉक ड्रिल कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। राज्य स्तर से प्राप्त निर्देशानुसार मंगलवार को जिला प्रशासन, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं का आंकलन करने हेतु मॉक ड्रिल की गई। अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री मुरारी लाल शर्मा व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजकुमार डाँगी ने बीडीके अस्पताल में पहुंच कर ऑक्सीजन प्लांट, आईसीयू वार्ड का निरीक्षण कर पीएमओ डॉ कमलेश झाझड़िया से व्यवस्थाओं की जानकारी ली। साथ ही यहाँ अस्पताल की मॉक ड्रिल के माध्यम से पूर्वाभ्यास के संसाधनों का जायजा लिया। सीएमएचओ ने बताया कि जिले में लेब टेस्टिंग, दवाओं, ऑक्सीजन प्लांट आदि की कोई कमी नहीं है। प्रतिदिन 200 सेम्पल सतर्कता के लिए रोज लिये जा रहे हैं। इसके साथ ही मंगलवार को डिप्टी सीएमएचओ (प क) डॉ. भंवरलाल सर्वा ने सीएचसी गुढा उदयपुर वाटी डिप्टी सीएमएचओ (स्वास्थ्य) डॉ छोटेलाल गुर्जर ने सूरजगढ़ और चिड़ावा, आरसीएचओ डॉ दयानंद सिंह ने बुहाना, खेतड़ी, डीपीसी डॉ जितेंद्र सिंह ने मंडावा, मलसीसर और जेजेटी यूनिवर्सिटी पहुंच कर मॉकड्रिल कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिले के सभी बीसीएमओ द्वारा अपने अधीन आने वाले चिकित्सा संस्थानों की विजिट कर व्यवस्थाएं परखी।
गौरतलब है कि नए वेरिएंट से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग मुस्तेद है। इस मॉक ड्रिल में जिले की सभी पीएचसी, सीएचसी, उप जिला अस्पताल, जिला अस्पताल एवं निजी अस्पताल में सामान्य जानकारी, उपलब्ध बेड, मानव संसाधन, एंबुलेंस सुविधा, जांच सुविधाएं, दवाई उपलब्धता, उपकरण एवं तकनीकी सुविधाएं आदि बिंदुओं की जांच करते हुए विभागीय कार्मिको को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।