Video News – उप पंजीयक झुंझुनू की जिला कलेक्टर से कार्मिको ने ही की शिकायत
कार्यालय के कार्मिकों ने अभद्र व्यवहार के संबंध में जिला कलेक्टर से की शिकायत
झुंझुनू, उपपंजीयक कार्यालय झुंझुनू के कार्मिकों ने शुक्रवार को झुंझुनू जिला कलेक्टर से सुरेंद्र सिंह चौधरी तहसीलदार झुंझुनू जिनके पास उप पंजीयन झुंझुनू का अतिरिक्त कार्य भार है, उनके खिलाफ एक शिकायती ज्ञापन जिला कलेक्टर को सोपा। ज्ञापन में कर्मचारियों ने बताया कि कार्यालय में उपस्थित होने के बावजूद प्राप्त होने वाले दस्तावेजों पर मार्किंग हेतु मना किया जाकर समस्त कार्मिकों को अनाधिकृत रूप से संपादित करने का दबाव बनाया जा रहा है। वही सुरेंद्र सिंह चौधरी द्वारा उप पंजीयक का अतिरिक्त कार्यभार ग्रहण करने समय कार्यालय में पद स्थापित वरिष्ठ लिपिक के पास दस्तावेजों के पंजीयन का कार्य था। कार्य ग्रहण के पांच दिवस बाद ही बिना किसी सक्षम स्वीकृति आदेश के पंजीयन विभाग के नियमों के विरुद्ध वरिष्ठतम से चार्ज हटाकर कनिष्ठतम को चार्ज दिया गया। कनिष्ठतम द्वारा मौखिक विरोध करने पर सुरेंद्र सिंह चौधरी द्वारा अपना निज हित बताया गया। इसी प्रकार कार्यालय में तकनीकी कार्मिकों को भी पंजीयन लिपिक का लिंक कार्मिक बनाकर पंजीयक विभाग के नियम विरुद्ध लिपिकीय कार्य करवाया जा रहा है। तकनीकी कार्मिक द्वारा मौखिक रूप से पंजीयन लिपिक के कार्य हेतु मना करने पर दुर्व्यवहार किया जा रहा है। कार्यालय में पंजीबद्ध दस्तावेजों पर हस्ताक्षर हेतु महिला कर्मचारियों को कार्यालय समय बाद अपने तहसील आवास पर रखने हेतु बोलते हैं। कार्यालय में तीन महिला कार्मिक कार्यरत हैं। सुरेंद्र सिंह द्वारा कई बार कार्यालय समय में कार्यालय में उपस्थित होकर महिला कार्मिकों के समक्ष अभद्र भाषा का प्रयोग किया जा चुका है। वही ज्ञापन में बताया गया की 4 जनवरी 2024 को सुरेंद्र सिंह चौधरी द्वारा कार्यालय में उपस्थित होकर जाति सूचक शब्दों का भी प्रयोग किया गया जिससे कार्यालय में कार्यरत कार्मिकों के मान सम्मान को ठेस पहुंची है। इस प्रकार के अव्यवहार कुशल अधिकारी के नेतृत्व में राज कार्य करना बाधित हो रहा है। कार्मिकों ने सुरेंद्र सिंह चौधरी के खिलाफ नियम अनुसार आवश्यक कार्रवाई करने की गुहार जिला कलेक्टर से लगाई है। शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट