BSNL का आज तक का सबसे बड़ा घर बैठे डिजिटल रूपांतरण अभियान
सीकर, सीकर संभाग के सभी कॉपर आधारित लैंडलाइन फ़ोन नंबर को 31 मार्च 2024 से पहले फाइबर आधारित डिजिटल फ़ोन सेवा में परिवर्तित किया जाएगा। दूरसंचार जिला प्रबंधक अजय सिंह चौहान ने बताया कि डिजिटल इंडिया मिशन को ओर अधिक बल देने और संभाग के सभी BSNL लैंडलाइन उपभोक्ताओं को बेहतर वॉइस गुणवत्ता और हाई स्पीड इन्टरनेट सेवा देने की प्रतिबद्धता को पूरा करने के लिए बिना टेलीफोन नंबर बदले पुराने कॉपर आधारित लैंडलाइन को फाइबर सेवा में बदला जा रहा है। उन्होंने बताया कि वर्तमान लैंडलाइन उपभोक्ता यदि 31 मार्च 2024 तक अपना लैंडलाइन नंबर फाइबर सेवा में बदलवाता है तो उपभोक्ता से कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाएगा एवं वाई फाई मॉडेम भी निःशुल्क दिया जाएगा जिसके लिए उपभोक्ता को केवल चल रहे FTTH प्लान में से कोई भी एक प्लान चुनना है तथा इन सभी प्लान में उपभोक्ता को असीमित वॉइस कॉल और अनलिमिटेड डाटा दिया जाएगा। सभी लैंडलाइन उपभोक्ता को केवल रूपांतरण फॉर्म भरना है जिसके लिए विशेष घर बैठे डिजिटल रूपांतरण अभियान चलाया जा रहा है और 31 मार्च 2024 तक पूरे संभाग को फाइबर आधारित डिजिटल टेलीफोन सेवा में बदल दिया जाएगा।