कस्बे के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती उत्साह पूर्वक मनाई गई। इस अवसर पर संस्थानों में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन भी किया गया। कस्बे में स्थित न्यू राजस्थान प्रिंस इंटरनेशनल एकेडमी स्कूल मे दोनों महापुरुषों की जयंती पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें संस्थान के निदेशक देवेंद्र सिंह काली पहाड़ी ने गांधी व शास्त्री के कृतित्व व व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। वही निकटवर्ती ग्राम काली पहाड़ी में विवेकानंद पब्लिक स्कूल में भी गांधी व शास्त्री की जयंती स्वच्छता कार्यों में भाग लेकर मनाई गई। स्कूल के छात्र व स्टाफ ने मिलकर स्कूल परिसर को स्वच्छ बनाया। सेठ राम कुमार सोमानी राजकीय उच्च माध्यमिक बालिका विद्यालय में भी गांधी व शास्त्री की जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई। कार्यक्रम मातादीन महाशय के मुख्य आतिथ्य में किया गया तथा अध्यक्षता शिक्षाविद मदन गोपाल गोयन ने की। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य बाबूलाल शर्मा ने इन दोनों महान विभूतियों के जीवन से प्रेरणा लेने के लिए छात्रों को आह्वान किया। इसी क्रम में कस्बे के अन्य शिक्षण संस्थानों में भी महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाने के समाचार मिले हैं।