उदयपुरवाटी थाना अधिकारी गोपाल लाल एवं सब इंस्पेक्टर धर्मपाल के नेतृत्व में निकाला फ्लैग मार्च
उदयपुरवाटी. विधानसभा क्षेत्र के गुड़ा, चंवरा, चौफूल्या, मणकसास व उदयपुरवाटी में लोकसभा चुनाव भए मुक्त हो। इसके लिए फ्लैग मार्च निकालकर क्षेत्र के लोगों को भय मुक्त होकर सभी को मतदान करने की अपील की है। थाना अधिकारी गोपाल लाल ने बताया कि बीएसएफ के सब इंस्पेक्टर धर्मपाल के नेतृत्व में आए 25 जवानों एवं स्थानीय थाने की पुलिस के जवानों द्वारा क्षेत्र में भय मुक्त होकर मतदान करने का संदेश दिया गया है। जिससे कि लोगों में विश्वास एवं अपराधियों में भए हो। मताधिकार का प्रयोग हर आमजन नागरिक को करना चाहिए। जिससे क्षेत्र में सुशासन हो एवं अपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाया जा सके।